भारत सोलर यात्रा ने आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की, स्वच्छ ऊर्जा अभियान को मिली नई गति

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-11-2025
Bharat Solar Yatra launches official website, gives new impetus to clean energy campaign
Bharat Solar Yatra launches official website, gives new impetus to clean energy campaign

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत में स्वच्छ, सस्ती और विश्वसनीय ऊर्जा की दिशा में हो रहे प्रयासों को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। देशव्यापी अभियान भारत सोलर यात्रा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को अपनाने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए नागरिकों तक सरकारी योजनाओं और संबंधित जानकारी को सीधे पहुंचाना है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब भारत तीव्र गति से अपने सोलर इकोसिस्टम का विस्तार कर रहा है।
 
बुधवार को आयोजित लॉन्च कार्यक्रम में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (NISE) के पूर्व महानिदेशक और MNRE के प्रमुख वैज्ञानिक एवं सलाहकार अरुण कुमार त्रिपाठी, भारत सोलर यात्रा के संस्थापक पुरुषोत्तम पांडे, इंटरटेक अर्थिंग सॉल्यूशंस के संस्थापक एवं सीईओ चरणजीत सिंह और परफेक्ट इम्पैक्ट डिज़ाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरेश पिपलानी शामिल थे।
 
यह यात्रा 15 अगस्त को अयोध्या से भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरू हुई थी। 180 दिनों तक चलने वाला यह राष्ट्रीय जन-जागरूकता अभियान 25,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगा। इसके दूसरे चरण की शुरुआत आज राजस्थान से हुई, जिसके बाद यह देश के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। ज़मीनी स्तर पर जुड़ाव, लाइव डेमो और संस्थागत साझेदारियों के माध्यम से यह यात्रा नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने की व्यावहारिक समझ प्रदान कर रही है।
 
मिशन का प्रमुख उद्देश्य प्रधानमंत्री सूऱ्य घर: मुफ़्त बिजली योजना, पीएम-कुसुम और पीएम ई-ड्राइव योजना जैसी सरकारी पहलों को आम लोगों तक सरल रूप में पहुंचाना है। सब्सिडी, वित्तीय सहायता और तकनीकी इंस्टॉलेशन प्रक्रियाओं की जानकारी आसान भाषा में देकर यात्रा का लक्ष्य किसानों, छोटे व्यवसायों और घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहित करना है।
 
पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि वेबसाइट का लॉन्च जनता तक सौर ऊर्जा की जानकारी पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं अरुण कुमार त्रिपाठी ने इसे लोगों और भारत के सौर मिशन के बीच एक “पुल” बताया। इंटरटेक अर्थिंग सॉल्यूशंस के चरणजीत सिंह ने सौर ऊर्जा विस्तार में सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि स्वच्छ ऊर्जा का आधार सुरक्षा और नवाचार होना चाहिए।
 
www.solarawareness.in
 नामक यह वेबसाइट लाइव यात्रा अपडेट, इंस्टॉलेशन गाइड, सरकारी योजनाओं की जानकारी, विशेषज्ञ संसाधन और सामुदायिक कहानियों का एक समग्र डिजिटल हब है। “सोलर अवेयरनेस – ए सस्टेनेबल फ्यूचर की ओर प्रकाश” थीम के साथ यह प्लेटफॉर्म नागरिकों को सौर ऊर्जा को आत्मविश्वास के साथ अपनाने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करता है।
 
भारत सोलर यात्रा आगे बढ़ते हुए नीति, तकनीक और जनभागीदारी के माध्यम से भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य की मजबूत नींव तैयार कर रही है।