मस्क को 44 अरब डॉलर में ट्वीटर बेचने पर बोर्ड ने लगाई मुहर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-06-2022
मस्क को 44 अरब डॉलर में ट्वीटर बेचने पर बोर्ड ने लगाई मुहर
मस्क को 44 अरब डॉलर में ट्वीटर बेचने पर बोर्ड ने लगाई मुहर

 

सैन फ्रांसिस्को. ट्वीटर के निदेशक मंडल ने एलन मस्क को 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट बेचे जाने की अनुमति दे दी है. ट्वीटर ने इस संबंध में मंगलवार को अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन में नियामकीय फाइलिंग की. ट्वीटर बोर्ड ने सर्वसम्मति से मस्क की 44 अरब डॉलर की खरीद पर मुहर लगाई है.

बोर्ड ने पाया कि विलय का समझौता मानने लायक है और इससे संबंधित लेनदेन ट्वीटर और इसके शेयरधारकों के हित में है.

ट्वीटर के शेयरों के दाम इस खबर के बाद करीब तीन प्रतिशत उछलकर 38.60 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गये.

मस्क ने मंगलवार को कहा था कि ट्वीटर के साथ अब भी कुछ अनसुलझे मसले हैें. मस्क ने कतर इकोनॉमिक फोरम में कहा था कि वह अब भी यह जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि ट्वीटर पर बॉट की वास्तविक संख्या क्या है.

उन्होंने साथ ही यह कहा था कि वह ट्वीटर के सीईओ नहीं बनना चाहते हैं. ट्वीटर पर भारी संख्या में बॉट की उपस्थिति से नाराज मस्क ने मई में ट्वीटर को अधिगृहित करने की डील होल्ड कर दी थी.