पुणे (महाराष्ट्र)
दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने आज भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, "हम उन्हें अपना खून बहाने देंगे और फिर उनके साथ खेलेंगे?... क्यों खेलें हम उनके साथ?"
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "असल में मुझे इस तरह के मुद्दों पर बोलना नहीं चाहिए, लेकिन मेरी निजी राय है कि भारत को यह मैच नहीं खेलना चाहिए। जब हमारे लोगों का खून उनके हाथों से बहा है तो हम उनके साथ क्यों खेलें?"
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका है जब भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरी है।
हालांकि अभिनेता सुनील शेट्टी ने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि वे विश्व खेल संस्था (वर्ल्ड स्पोर्टिंग बॉडी) के नियमों से बंधे हैं। उन्होंने कहा, "ये एक विश्व खेल संस्था है, इसके नियम और शर्तें हैं। इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, कई और खेल और खिलाड़ी जुड़े हैं। एक भारतीय के तौर पर यह हमारा निजी निर्णय हो सकता है कि हम मैच देखें या न देखें। लेकिन खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि वे तो देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बाध्य हैं।"
शेट्टी ने आगे कहा, "यह व्यक्तिगत निर्णय है। अगर मैं नहीं देखना चाहता तो नहीं देखूंगा। यह बीसीसीआई के हाथ में नहीं है, यह विश्व संस्था का मामला है। किसी को दोष देना ठीक नहीं..."
इससे पहले विपक्षी दलों ने इस मैच के बहिष्कार की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने भारतीय टीम को बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दी।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि "खेल और ऑपरेशन सिंदूर दो अलग-अलग मुद्दे हैं।" उन्होंने कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच, ऑपरेशन सिंदूर और अन्य मामलों की तुलना करना उचित नहीं है। खेल में भावनाएं जुड़ी होती हैं और खिलाड़ियों ने इसके लिए मेहनत की है। इसलिए इसका विरोध करना सही नहीं है। निर्णय सोच-समझकर लिया गया है।"
हालांकि, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने सरकार की आलोचना की है। सावन परमार, जिनके पिता और भाई इस हमले में शहीद हुए, ने कहा, "जब हमें पता चला कि भारत-पाकिस्तान मैच कराया जा रहा है तो हम बेहद आहत हुए। पाकिस्तान से किसी भी स्तर पर संबंध नहीं रखना चाहिए। अगर मैच खेलना ही है तो मेरा 16 वर्षीय भाई लौटा दो, जिसे गोलियों से छलनी कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर अब बेमानी लगता है..."
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की टक्कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 13 बार हो चुकी है, जिसमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। एशिया कप में दोनों टीमें 19 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें भारत ने 10, पाकिस्तान ने 6 जीते और 3 रद्द हुए।
पिछली भिड़ंत 2024 टी20 विश्व कप में न्यूयॉर्क में हुई थी, जहां भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को लगभग जीता हुआ मैच हरवा दिया था।
तब से अब तक दोनों टीमों में बड़ा बदलाव आया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं, वहीं पाकिस्तान ने भी बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को पीछे छोड़ नई टीम बनाई है। नए खिलाड़ियों के आने से मुकाबला और रोमांचक हो गया है।
भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में 10-3 से बेहद मजबूत है और दोनों टीमें इस बार भी जीत की लय को बनाए रखने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं।