नई दिल्ली:
बॉलीवुड फिल्मों की बढ़ती लागत पर अक्सर बहस छिड़ती रहती है। खासकर तब, जब कोई बड़ी बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती है। आरोप यह लगते हैं कि फिल्मों का भारी-भरकम बजट मुख्यतः सितारों की मोटी फीस और उनके निजी खर्चों पर खर्च कर दिया जाता है।
राकेश रोशन, फराह खान और संजय गुप्ता जैसे दिग्गज निर्देशक पहले भी इस चलन की आलोचना कर चुके हैं। अब इस मुद्दे पर अभिनेता आमिर खान ने खुलकर अपनी राय रखी है।
फिल्म विश्लेषक कोमल नाहटा से बातचीत में आमिर खान ने कहा,“सितारे सम्मान के हकदार हैं, लेकिन इतनी हद तक नहीं कि वे निर्माताओं के लिए समस्याएं खड़ी करें। किसी अभिनेता के निजी खर्चों का बोझ निर्माता पर डालना अनैतिक है।”
आमिर खान ने साफ कहा कि निर्माता को केवल वही खर्च उठाना चाहिए जो फिल्म से सीधे तौर पर जुड़ा हो।
उन्होंने कहा,
“निर्माता को मेकअप, हेयर स्टाइल और कॉस्ट्यूम पर खर्च करना चाहिए क्योंकि ये फिल्म का हिस्सा हैं। लेकिन मेरे ड्राइवर को भुगतान क्यों करना चाहिए? वे मेरी निजी जिंदगी का हिस्सा हैं, फिल्म का नहीं।”
आमिर ने आगे जोड़ा,“जब मैं अच्छा कमाता हूं, तो अपने ड्राइवर और सहायकों का वेतन देना मेरी जिम्मेदारी है। पहले दिन से मेरा नियम है कि कोई भी निर्माता मेरे ड्राइवर या असिस्टेंट को भुगतान नहीं करेगा। मैं पिछले 37 साल से इसी नीति पर कायम हूं।”