आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को रिलीज़ हुई और रिलीज़ के कुछ ही दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
हमेशा की तरह इस बार भी रजनीकांत ने अपनी विशिष्ट शैली से दर्शकों को प्रभावित किया है। वहीं, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस फिल्म में दक्षिण के कई दिग्गज कलाकारों के साथ नज़र आए।
फिल्म में आमिर खान ने ‘दहा’ नाम का एक कैमियो रोल निभाया है। आमिर ने खुद कहा था कि रजनीकांत के साथ स्क्रीन साझा करना उनके लिए सम्मान की बात है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लेख वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि आमिर ने इस फिल्म में अभिनय करना अपने करियर की “बड़ी गलती” बताया था।
अब अभिनेता की टीम ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कहा है कि आमिर ने किसी भी इंटरव्यू में ऐसा कोई बयान नहीं दिया। उनकी ओर से फैल रही यह अफवाह पूरी तरह निराधार है।
कुली एक्शन-थ्रिलर है और आमिर खान का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा गया। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में आमिर रफ एंड टफ अंदाज़ में दिखे—आंखों पर सनग्लास, होंठों में सिगार और चेहरे पर सख़्त एक्सप्रेशन। उनके इस लुक ने प्रशंसकों को बेहद प्रभावित किया और लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।