आर्यन कैमरे के सामने क्यों रहते हैं गंभीर ?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 08-11-2025
Why does Aryan remain serious in front of the camera?
Why does Aryan remain serious in front of the camera?

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड के उभरते निर्देशक और अभिनेता आर्यन खान की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ हाल ही में रिलीज़ हुई है। सीरीज़ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद आर्यन अक्सर कैमरे के सामने या सार्वजनिक आयोजनों में गंभीर और संयमित नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वह हमेशा इतना सीरियस चेहरा क्यों बनाए रहते हैं।

इस विषय पर सीरीज़ की अभिनेत्री मोना सिंह ने बताया,“स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हमने आर्यन से कई बार कहा कि वह कैमरे के सामने थोड़ा मुस्कुरा लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। शायद यह उनका अपना स्टाइल हो — हो सकता है कि वह कैमरे के सामने अपनी एक खास पहचान या इमेज बनाना चाहते हों।”

मोना ने आगे कहा कि शूटिंग सेट पर आर्यन एकदम अलग इंसान होते हैं।“वह बेहद खुशमिजाज़, ऊर्जावान और हंसमुख व्यक्ति हैं। सेट पर वे सभी के साथ मस्ती-मज़ाक करते हैं और यह ध्यान रखते हैं कि हर कोई आराम से काम कर सके।”

उन्होंने यह भी बताया कि आर्यन अपने किरदारों को बहुत गहराई से समझते हैं और अपने सह-कलाकारों को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करते हैं।

गौरतलब है कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आर्यन खान के निर्देशन में बनी उनकी पहली वेब सीरीज़ है। इसमें मोना सिंह, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, लक्ष्य और राघव जेवेल जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं।