फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना ’ तलाक का कारण क्यों बनी ?

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-11-2023
Why did the film 'Kabhi Alvida Na Kehna' become the reason for divorce?
Why did the film 'Kabhi Alvida Na Kehna' become the reason for divorce?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
   
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि उनकी मशहूर फिल्म कभी लविदा ना कहना ने कई लोगों की आंखें खोल दीं और फिल्म की रिलीज के बाद कई तलाक हुए.शोबिज वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक, रानी मुखर्जी ने हाल में गोवा में आयोजित 54 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कभी अलविदा ना कहना की रिलीज के बाद समाज पर पड़ने वाले असर के बारे में बात की.
 
उन्होंने कहा कि मेरे खेल से कभी अलविदा ना कहना की रिलीज के बाद सबसे खास बात यह हुई कि उस फिल्म के बाद कई तलाक हुए.उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों को कहानी बहुत खराब लगी, जबकि कई लोगों को जीवन के उस फैसले के बारे में पता चला जिससे उन्हें खुशी हुई.
 
फिल्म में रानी मुखर्जी ने माया का किरदार निभाया था, जिसकी शादी फिल्म में ऋषि (अभिषेक बच्चन) से होती है.अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, माया के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि वह ऋषि को अलग-अलग तरीकों से और एक दोस्त की तरह प्यार करती है.
 
शाहरुख खान के किरदार (देव) के साथ उन्हें वह रोमांस मिला जिसकी उन्हें तलाश थी.कभी अलविदा ना कहना मशहूर डायरेक्टर करण जौहर द्वारा बनाई गई फिल्म थी, जो 2006 में रिलीज हुई थी.
 
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन शामिल थे. फिल्म की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं होने के कारण एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं.इस फिल्म के बारे में रानी मुखर्जी ने आगे कहा कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म हमेशा एक आधुनिक फिल्म मानी जाएगी.