Shooting of 'Tere Ishq Mein' completed: Dhanush and Kriti Sanon's pair will soon be seen on the big screen
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित प्रेम कहानी 'तेरे इश्क़ में' की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है. फिल्म में सुपरस्टार धनुष और अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इसे 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा.
फिल्म को 'रांझणा' का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बताया जा रहा है, जिसे 2013 में आनंद एल राय ने ही निर्देशित किया था और जिसमें धनुष ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीत लिए थे.
इंस्टाग्राम पर हुई पुष्टि
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो प्रोडक्शन्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दी। पोस्ट में दो खून से सने हाथों के एक-दूसरे को थामे हुए प्रतीकात्मक चित्र को साझा किया गया, जिसके साथ लिखा था, "And that's a wrap on Tere Ishk Mein." यह इमेज फिल्म की गहराई, हिंसा और प्रेम की तीव्रता का संकेत देती है.
कृति सेनन ने फिल्म को बताया "जॉनर-डिफाइंग"
हाल ही में हुए IIFA अवॉर्ड्स 2025 में कृति सेनन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “यह एक बेहद खूबसूरत फिल्म है—कुछ ऐसा जो मैंने पहले कभी नहीं किया. प्रेम कहानियां मेरी पसंदीदा शैली हैं और आनंद सर उन्हें बहुत ही अलग अंदाज़ में प्रस्तुत करते हैं। धनुष के साथ पहली बार काम करना भी बहुत रोमांचक रहा.
निर्देशक आनंद एल राय ने ‘तेरे इश्क़ में’ की घोषणा रांझणा के 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर की थी. उस मौके पर उन्होंने कहा था, “इस फिल्म की घोषणा के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था. रांझणा मेरे दिल के बेहद करीब है और आज भी उसे जो प्यार मिल रहा है, वह बेहद खास है.
फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसमें धनुष का एक तीखा और भावनात्मक मोनोलॉग दर्शकों को देखने को मिला. वह कहते हैं "पिछली बार तो कुंदन था, मान गया. पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे? यह संवाद बताता है कि इस बार उनका किरदार कहीं अधिक उग्र और चुनौतीपूर्ण होगा.
मजबूत रचनात्मक टीम
‘तेरे इश्क़ में’ की पटकथा आनंद एल राय के लंबे समय से सहयोगी रहे हिमांशु शर्मा ने लिखी है. संगीत का जिम्मा ए.आर. रहमान ने संभाला है, और गीत लिखे हैं इरशाद कामिल ने. यह वही टीम है जिसने ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों को यादगार बना दिया था.
फिल्म का निर्माण गुलशन कुमार, टी-सीरीज़, और कलर येलो प्रोडक्शन्स के बैनर तले हो रहा है. इसके निर्माता हैं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार.
क्यों है फिल्म से खास उम्मीदें?
धनुष एक बार फिर एक भावनात्मक और जटिल किरदार में नज़र आने वाले हैं. कृति सेनन का यह रोल उनके करियर के लिए नया और अलग माना जा रहा है. संगीत में ए.आर. रहमान और इरशाद कामिल की जोड़ी दर्शकों को भावनात्मक गहराई दे सकती है. निर्देशन में आनंद एल राय, जिन्होंने बार-बार दिखाया है कि वे प्रेम कहानियों को सशक्त ढंग से कहने में माहिर हैं.
'तेरे इश्क़ में' सिर्फ एक और रोमांटिक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक गहन, संवेदनशील और शायद हिंसात्मक प्रेम की कहानी होगी, जो दर्शकों को फिर से धनुष की गहराई से रूबरू कराएगी. इस फिल्म से सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भावनात्मक झटका और आत्मा को छू जाने वाला अनुभव मिलने की उम्मीद है. अब देखना यह है कि क्या 'रांझणा' की तरह यह फिल्म भी एक पीढ़ी के दिल में जगह बना पाती है.