अभिनेत्री रवीना टंडन के नवाज शरीफ को बम भेजने का राज क्या है ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
रवीना  टंडन
रवीना टंडन

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
बॉलीवुड में ‘मस्त मस्त गर्ल‘ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस  रवीना   टंडन के नाम पर रखे बम की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान सामने आए हरे रंग के बम में एक सफेद तीर के आकार का दिल था, जिसका शीर्षक था ‘ रवीना   टंडन का नवाज शरीफ के लिए.‘
 
बताते हैं ,  रवीना   टंडन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं. शायद इसीलिए कुछ सैनिक कारगिल युद्ध के दौरान रविना टंडन से उपहार के रूप में इतना बड़ा बम भेजना चाहते थे.
 
इस तस्वीर के सामने आने के कई साल बाद  रवीना   टंडन ने इस घटना के बारे में बात की है.90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री  रवीना   टंडन ने कहा कि उन्हें खुद अब बम के बारे में पता चला जो नवाज शरीफ को भेजा जाना था.
 
एक्ट्रेस ने कहा, ‘‘मैं पूरी दुनिया को सलाह दूंगी कि अगर प्यार और डायलॉग से समस्या का समाधान हो सकता है, तो करें.‘‘उन्होंने कहा, ‘‘ खून का रंग लाल यहां भी है और वहां भी.‘‘ बेटे या बेटी को खोने पर किसी को गर्व नहीं होना चाहिए. अगर मुझे अपने देश की रक्षा के लिए वहां (सीमा पर) खड़ा होना है, तो मुझे बंदूक दे दो और मैं वहीं खड़ी रहूंगी.‘
 
बता दें कि मस्त मस्त गर्ल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज अरन याक में देखा गया था. इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारी कस्तूरी डोगरा की भूमिका निभाई है, जिसमें वह एक सीरियल किलर का पीछा करती हैं.
 
आने वाले दिनों में  रवीना   टंडन फिल्म के जीएफ चैप्टर टू में यश और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में, संजय दत्त ने व्हेलन की भूमिका निभाई है जबकि रविना टंडन ने प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगी.