विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म से शुरू किया करियर, कौन सी फिल्म बनी सबसे बड़ी हिट

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 18-08-2025
Vivek Agnihotri started his career with this film, which film became the biggest hit
Vivek Agnihotri started his career with this film, which film became the biggest hit

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

विवेक अग्निहोत्री भारतीय सिनेमा के उन निर्देशकों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साधारण ढंग से की, लेकिन धीरे-धीरे अपने काम से एक अलग पहचान बना ली. मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल से ताल्लुक रखने वाले विवेक ने सिनेमा में कदम रखने से पहले विज्ञापन और ब्रांडिंग की दुनिया में नाम कमाया. उन्होंने आर्ट और कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और इसके बाद विज्ञापन फिल्मों का निर्देशन किया, जहाँ उनकी क्रिएटिव सोच और स्टोरीटेलिंग की क्षमता ने उन्हें अलग पहचान दिलाई.
 
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक अपना करियर साल 2005 में फिल्म ‘चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट्स’ से शुरू किया. यह फिल्म एक थ्रिलर थी, जिसमें इमरान हाशमी, अर्शद वारसी और तनुश्री दत्ता जैसे कलाकार थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं छोड़ सकी, लेकिन विवेक के निर्देशन की ओर लोगों का ध्यान ज़रूर गया.
 
 
इसके बाद उन्होंने ‘गोल्डन बर्ड’, धन धना धन गोल (2007), हेट स्टोरी (2012) जैसी फिल्में निर्देशित कीं। हालांकि इन फिल्मों से विवेक को वह नाम और शोहरत नहीं मिल सकी जिसकी उम्मीद की जाती थी. वे लगातार कोशिशें करते रहे और इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखा.
 
विवेक की असली पहचान बनी ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) से, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मृत्यु के सवालों को पर्दे पर लाने की कोशिश की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और विवेक को गंभीर फिल्मकार के तौर पर स्थापित किया.
 
 
लेकिन 2022 में आई उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने सिनेमा जगत में तहलका मचा दिया. इस फिल्म ने कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके दर्दनाक अनुभवों को बड़े पर्दे पर उतारा। विवादों और राजनीतिक बहसों के बीच भी इस फिल्म को भारी सफलता मिली. महज़ 15–20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की और यह विवेक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई.
 
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने विवेक को न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई बल्कि उन्हें दर्शकों और आलोचकों दोनों की चर्चा का केंद्र बना दिया. यह फिल्म उनकी पहचान एक कमर्शियल और सोशल-राजनीतिक मुद्दों पर काम करने वाले निर्देशक के रूप में पुख्ता करती है.
 
आज विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी और अभिनेत्री पल्लवी जोशी के साथ ‘आई एम बुद्धा’ नाम से प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं और लगातार भारतीय समाज और इतिहास से जुड़े मुद्दों पर फिल्में बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.