नई दिल्ली
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम—बॉलीवुड की दो पावरफुल हस्तियाँ, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है—की असल ज़िंदगी की दोस्ती भी उतनी ही खास है। कई फिल्मों में साथ काम करने के बाद, इनके बीच एक गहरा, भरोसेमंद और सच्चा रिश्ता बन गया है।
अक्षय की दोस्ती केवल जॉन तक सीमित नहीं है। अजय देवगन, सलमान खान, सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े सितारों के साथ भी उनकी घनिष्ठ मित्रता रही है। लेकिन जब सवाल उठता है कि ‘उनके दोस्तों में सबसे करीबी कौन है?’ तो अक्षय बिना किसी हिचकिचाहट के जॉन अब्राहम का नाम लेते हैं।
यह दोस्ती 2005 में फिल्म ‘गरम मसाला’ के सेट से शुरू हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद ‘देसी बॉयज़’ जैसी फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पर्दे पर जितनी शानदार केमिस्ट्री है, असल ज़िंदगी में भी उनकी दोस्ती उतनी ही मज़बूत और सच्ची है।
अक्षय कई बार सार्वजनिक रूप से जॉन की तारीफ़ कर चुके हैं। उन्होंने उनकी विनम्रता, पेशेवर रवैये और दोस्ती के प्रति समर्पण की सराहना की है। वहीं जॉन भी अक्षय के प्रति हमेशा सम्मान और मित्रता का भाव रखते हैं। जॉन ने कई मौकों पर कहा है, "अक्षय सिर्फ़ एक सह-कलाकार नहीं, वे एक सच्चे दोस्त हैं।"
हाल ही में अक्षय ने जॉन और वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘ढिशूम’ में भी खास भूमिका निभाई। जबकि जॉन ने कुछ फिल्मों जैसे ‘वेलकम बैक’ में अक्षय की जगह ली, लेकिन इससे उनकी दोस्ती में कभी कोई दरार नहीं आई।
हाल ही में एक साक्षात्कार में जॉन ने कहा कि वे फिर से अक्षय के साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं।
2025 के पहले आठ महीनों में अक्षय कुमार चार फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें से तीन में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। अब उनके फैंस को ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज़ का इंतज़ार है, जो अगले महीने बड़े पर्दे पर आने वाली है।