उर्फी जावेद ने हटवाए लिप फिलर्स: जानिए लिप फिलर्स करवाने के फायदे, नुकसान और कीमत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-07-2025
Urfi Javed got her lip fillers removed: Know the advantages, disadvantages and cost of getting lip fillers
Urfi Javed got her lip fillers removed: Know the advantages, disadvantages and cost of getting lip fillers

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

हमेशा अपने अनोखे फैशन और खुले विचारों के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन इस बार वजह उनका लुक नहीं बल्कि उनकी कॉस्मेटिक प्रोसीजर है। उर्फी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने लिप फिलर्स (Lip Fillers) को डिजॉल्व करवाती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया को दर्दभरा बताते हुए यह भी कहा कि आगे चलकर वह फिर से लिप फिलर्स लेंगी लेकिन इस बार ज़्यादा नेचुरल अप्रोच के साथ।

क्या कहा उर्फी ने?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उर्फी ने लिखा, “नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है। मैंने अपने लिप फिलर्स डिजॉल्व करवाने का फैसला लिया है क्योंकि ये गलत जगह पर चले गए थे। मैं फिलर्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अगली बार नेचुरल तरीके से करवाऊंगी।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि लिप फिलर हटवाने के बाद उनके होंठ काफी सूज गए हैं। उर्फी ने पहले भी इस बारे में बताया था कि उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली बार लिप फिलर्स करवाए थे क्योंकि उनके होंठ बहुत पतले थे और वे फुलर लुक चाहती थीं।

क्या लिप फिलर्स अच्छे हैं या बुरे?

लिप फिलर्स आमतौर पर सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं, खासकर तब जब यह असkिल्ड या अनुभवहीन डॉक्टर से करवाए जाएं। नीचे कुछ संभावित जोखिम बताए गए हैं:

  • होंठों में अत्यधिक सूजन आना

  • त्वचा पर निशान या रेडनेस

  • होंठों का अधिक सेंसिटिव हो जाना

  • शेप का बिगड़ जाना या असमान दिखना

  • लिप फिलर के मूव करने की वजह से असंतुलन

  • बैक्टीरियल, फंगल या वायरल इंफेक्शन का खतरा

  • ब्लड वेसल्स ब्लॉक होना, टिशू डैमेज, लंप्स या फफोले पड़ना

उर्फी ने भी सभी को सलाह दी कि अगर लिप फिलर्स करवाने का मन हो, तो किसी अनुभवी और सर्टिफाइड डॉक्टर से ही करवाएं और पहले पूरी जानकारी ज़रूर ले लें।

भारत में लिप फिलर्स की कीमत कितनी होती है?

भारत में लिप फिलर्स की लागत शहर और क्लिनिक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर:

  • बेसिक लिप फिलर की कीमत: ₹18,000 से शुरू

  • लार्ज वॉल्यूम या एडवांस फिलर्स: ₹40,000 तक

  • प्रोसीजर की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि कितने सेशन की ज़रूरत है और किस ब्रांड या तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

  • लिप फिलर्स करवाना पूरी तरह से व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन इसके साथ जुड़े जोखिमों और खर्च को समझना बेहद जरूरी है। उर्फी जावेद जैसी सेलेब्रिटी भी इससे गुजरते हुए दर्द और परेशानियों का सामना कर चुकी हैं।

  • अगर आप भी इस प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं, तो पहले पूरी रिसर्च करें और हमेशा किसी ट्रेंड और सोशल मीडिया लुक से ज़्यादा अपनी सेफ्टी और हेल्थ को तवज्जो दें।