‘सैंयारा’ से Ahaan Panday और Aneet Padda की धमाकेदार एंट्री, रणवीर सिंह बोले – "Scintillating debut!"

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-07-2025
Ahaan Panday and Aneet Padda's explosive entry in 'Saiyyara', Ranveer Singh said –
Ahaan Panday and Aneet Padda's explosive entry in 'Saiyyara', Ranveer Singh said – "Scintillating debut!"

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैंयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और अपने शुरुआती तीन दिनों में ही दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल कर ली है. इस डेब्यू फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आहान पांडे और अनीत पड्ढा को न सिर्फ फिल्मी दुनिया में गर्मजोशी से स्वागत मिला है, बल्कि टॉप सेलेब्स भी उनकी परफॉर्मेंस से बेहद प्रभावित हैं.
 
अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है—रणवीर सिंह. खुद यशराज फिल्म्स की ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू कर चुके रणवीर ने ‘सैंयारा’ के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी और इस फिल्म को निर्देशक मोहित सूरी की "अब तक की सबसे भावुक फिल्म" बताया. रणवीर ने लिखा, "Ahaan और Aneet, तुम दोनों वाकई खास हो.एक scintillating debut! भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे और फिल्मी दुनिया में तुम्हारा स्वागत है."
 
रणवीर की इस प्रशंसा ने एक तरह से फिल्म के प्रति फिल्म इंडस्ट्री के समर्थन को और मजबूत कर दिया है. इससे पहले आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, महेश बाबू, करण जौहर और अनन्या पांडे भी फिल्म और इसके कलाकारों की तारीफ कर चुके हैं.
 
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट साझा करते हुए लिखा: "मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने किसी दो कलाकारों को इतने अचरज के साथ देखा। तुम्हारी आंखों में जो सितारे थे, वे मेरी आंखों में भी आ गए. तुम दोनों इतनी ईमानदारी और इंडिविजुअलिटी के साथ चमकते हो... मैं बार-बार तुम्हें देख सकती हूं और सच कहूं... शायद मैं देखूंगी भी."
 
फिल्म की कहानी

‘सैंयारा’ की कहानी कृष और वाणी की है—एक गायक और एक गीतकार, जिनके बीच मोहब्बत जन्म लेती है। लेकिन यह रिश्ता सीधा नहीं, बल्कि भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुज़रता है. फिल्म का मिजाज ऐसा है कि यह दर्शकों को एक ही समय पर रुलाता भी है और मुस्कुराने का मौका भी देता है.
 
सिर्फ तीन दिन के भीतर ही ‘सैंयारा’ भारत में करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच चुकी है. युवा दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा क्रेज देखा जा रहा है, और मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन तक हाउसफुल शो की खबरें आ रही हैं.
 
Ahaan और Aneet की नई पहचान

जहां आहान पांडे को पहले से ही ‘स्टार किड’ के रूप में जाना जाता रहा है, वहीं अनीत पड्ढा ने पूरी तरह से खुद को इस फिल्म के जरिए साबित किया है. दोनों की केमिस्ट्री, अभिनय की सहजता और स्क्रीन प्रजेंस को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड को दो नए चमकते सितारे मिल चुके हैं. इस तरह ‘सैंयारा’ न केवल एक सफल प्रेम कहानी बनकर उभरी है, बल्कि एक नई पीढ़ी के सितारों की शानदार शुरुआत का गवाह भी बन रही है.