आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'डिफिकल्ट डॉटर्स' को एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि मिली है. यह फिल्म बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFF) के एशियन प्रोजेक्ट मार्केट (APM) के लिए चयनित की गई है. इस प्रतिष्ठित मंच पर पूरे एशिया से चुनिंदा 30 फिल्मों को निवेश और अंतरराष्ट्रीय सह-निर्माण के लिए प्रस्तुत किया जाता है.
फिल्म में महिलाओं के अनुभवों को लेकर गहराई से काम
‘डिफिकल्ट डॉटर्स’ का निर्देशन सोनी राज़दान ने किया है, जबकि इसका निर्माण आलिया भट्ट, उनकी बहन शाहीन भट्ट और इंडी प्रोड्यूसर एलेन मैकअलेक्स ने मिलकर किया है. एलेन को उनकी फिल्म 'संतोष' के लिए काफी सराहना मिल चुकी है.
यह फिल्म महिलाओं के संघर्ष, स्वतंत्रता और पारिवारिक अपेक्षाओं के बीच के टकराव को केंद्र में रखती है. इसकी विषयवस्तु ही इसे APM जैसे मंच पर जगह दिलाने का एक बड़ा कारण मानी जा रही है.
भारत की ओर से कई प्रोजेक्ट्स को मिली मान्यता
‘डिफिकल्ट डॉटर्स’ के अलावा भी भारत की ओर से कई फिल्मों को इस बार एपीएम में जगह मिली है. इनमें निर्देशक कुंजिला मस्किल्लमणि की फिल्म 'द लास्ट ऑफ देम प्लेग्स' भी शामिल है, जिसे अभिनेत्री कानी कुसरुती और फिल्मकार पायल कपाड़िया प्रोड्यूस कर रही हैं. इसके अलावा प्रदीप कुर्बाह की फिल्म 'मून', बांग्लादेशी निर्देशक बिप्लब सरकार की 'द मैजिकल मेन' और मलेशियाई निर्देशक लाउ कोक रूई की 'Wake Me Up When the Mourning Ends' भी इस सूची में शामिल हैं.
बुसान फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रदर्शन
Asian Project Market का आयोजन 20 से 23 सितंबर 2025 तक बेक्सको, कोरिया में किया जाएगा। इस दौरान इन फिल्मों के निर्देशक और निर्माता अंतरराष्ट्रीय फिल्म वितरकों, निवेशकों और सह-निर्माताओं से मुलाकात कर सकेंगे.
आलिया की बढ़ती निर्माता के रूप में पहचान
बताते चलें कि आलिया भट्ट अभिनय के साथ-साथ अब फिल्म निर्माण की दुनिया में भी मजबूत पहचान बना रही हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म 'जिगरा' में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस भी किया था. अब वह 'अल्फा' में नजर आएंगी, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ होगी। साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में वह अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ काम कर रही हैं.