Wednesday के दूसरे सीज़न ने बढ़ाई एक्साइटमेंट, जानें डिटेल्स

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-09-2025
The second season of Wednesday increased the excitement, know the details
The second season of Wednesday increased the excitement, know the details

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अगर आप भी वेडनेसडे (Wednesday) की रहस्यमयी दुनिया में खो चुके हैं, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है. नेटफ्लिक्स के इस सुपरहिट शो, में जेना ऑर्टेगा अपने आइकॉनिक रोल वेडनेसडे एडम (Wednesday Addams) के रोल में करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. अब ये वेब सीरीज अपने तीसरे सीज़न के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी करेगी. हालांकि, फैंस को अपनी फेवरेट डिटेक्टिव ब्राइड को देखने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा.
 
सीज़न 3 पर सस्पेंस
 
जुलाई 2025 में वेडनेसडे के तीसरे सीजन की ऑफिशियल अनाउंसमेट कर दी गई थी. हालांकि, शूटिंग की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेडनेसडे का तीसरा सीजन साल 2027 तक रिलीज़ हो सकता है. नेटफ्लिक्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन ये खबर फैन्स के पेशेंस को जरूर चैक कर रही है.
 
Wednesday की जर्नी
 
वेडनेसडे (Wednesday) का पहला सीज़न नवंबर 2022 में रिलीज़ हुआ था. रिलीज होते ही ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की ऑल-टाइम मोस्ट-वॉच्ड सीरीज़ में शामिल हो गई थी. इसके बाद सीज़न 2 ने भी दर्शकों को निराश नहीं किया. ये शो नेवरमोर एकेडमी की दुनिया के नए राज़ और खतरनाक ट्विस्ट लेकर आती है. वेडनेसडे सीजन 2 का पहला पार्ट 1 अगस्त, 2025 और पार्ट 2 सितंबर, 2025 में रिलीज़ हुआ. इनके टोटल 8 एपिसोड्स हैं.
 
सीज़न 2 की खासियत
 
वेडनेसडे 2 पार्ट 2 में कुछ नए चेहरे जुड़े. स्टीव बुसेमी ने नेवरमोर के नए प्रिंसिपल बैरी डॉर्ट का रोल निभाया. वहीं, जोआना लमली ग्रैंडमामा हेस्टर फ्रंप बनीं. लेडी गागा की सरप्राइज़ एंट्री एक टीचर के रूप में देखी गई, जिसने फैन्स को खुश कर दिया. सबसे खास बात ये रही कि जेना ऑर्टेगा सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि बतौर एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी इस शो का हिस्सा बनीं. सीज़न 2 का क्लाइमेक्स ऑडियन्स के लिए किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था. लास्ट का सस्पेंस लोगों को सीजन 3 का इंतज़ार करने पर मजबूर कर रहा है.