नई दिल्ली।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव इन दिनों लगातार बढ़ रहा है। वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियाँ, जिनसे भारतीय उद्योग और निर्यातक गहरी चिंता में हैं। इसी बीच, मशहूर रैपर और गायक बादशाह ने अमेरिका की धरती पर खड़े होकर ट्रंप पर व्यंग्य कस दिया।
न्यू जर्सी में आयोजित अपने म्यूज़िक कॉन्सर्ट में बादशाह ने फ़िल्म वीरे दी वेडिंग का सुपरहिट गाना "तारीफ़ां" गाते हुए बोल बदल दिए। गाने की लाइन पर उन्होंने मज़ेदार ट्विस्ट देते हुए गाया—
"किन्नी टैरिफ़ चाहिदी ट्रंप नू?"
(ट्रंप को और कितना टैरिफ़ चाहिए?)
यह पंक्ति सुनते ही दर्शकों में ठहाके गूंज उठे। सोशल मीडिया पर भी यह क्लिप तेज़ी से वायरल हो गई और फैंस ने इसे शो का सबसे मज़ेदार पल करार दिया।
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ़ लगा दिया है। इसके अलावा रूस से भारत की तेल खरीद पर भी 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया गया है। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों में कड़वाहट और गहराई है।
बादशाह ही नहीं, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी हाल ही में बिग बॉस 19 के मंच से ट्रंप पर अप्रत्यक्ष तंज कसा। उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कहा—
"जो लोग दुनिया में सबसे ज़्यादा परेशानियाँ फैला रहे हैं, वे अब शांति का पुरस्कार मांग रहे हैं।"
भले ही सलमान ने नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ़ तौर पर ट्रंप की ओर माना गया।
बादशाह का यह शो उनके नॉर्थ अमेरिका टूर का हिस्सा है। इससे पहले वे वर्जीनिया में भी हाउसफुल कॉन्सर्ट कर चुके हैं। आगे उनका बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो में भी प्रदर्शन का कार्यक्रम है।