आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को 58 साल के हो गए। इस खास मौके पर उनके फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों और सहकर्मियों ने भी उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं.
करीना कपूर खान, जो अक्षय के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं, ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो साझा करते हुए लिखा, “अक्की हैप्पी बर्थडे फेवरेट, बिगेस्ट हग.‘हेरा फेरी’ के को-एक्टर सुनील शेट्टी ने पुरानी यादें ताज़ा करते हुए लिखा, “अक्की… पागलपन से यादों तक, मेहनत से गले मिलने तक, हमने सब देखा है. आने वाले समय में भी हंसी-मज़ाक और पागलपन भरे पल बने रहें। हैप्पी हैप्पी बर्थडे.” अनन्या पांडे ने गोल्डन टेम्पल से अक्षय के साथ की तस्वीर साझा कर शुभकामना दी.
टाइगर श्रॉफ, जिन्होंने अक्षय के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में स्क्रीन साझा की है, ने लिखा, “बचपन में स्क्रीन पर अपने हीरो को देखते हुए बैठने से लेकर आज उनके साथ बैठने तक का सफर… पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. हैप्पी बर्थडे सर. काजोल ने अपने चुटीले अंदाज में कहा, “हैप्पी बर्थडे @akshaykumar! उम्मीद है आप बहुत मज़े करेंगे.”
अजय देवगन ने पुरानी यादें साझा करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे अक्की… 30 साल से ज़्यादा इस खेल में साथ हैं… यूं ही असली ‘खिलाड़ी’ बने रहो.