आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली
भारत-पाक युद्ध के चलते फिल्म ‘भुलचुक माफ़’ की रिलीज़ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं—मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज—ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म तयशुदा तारीख पर सिनेमाघरों में नहीं बल्कि बाद में रिलीज़ की जाएगी.
फिल्म की रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले ही निर्माता कंपनियों के फैसले ने पीवीआर जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन को गहरा झटका दिया. पीवीआर ने दावा किया कि उन्हें इस फैसले से करीब 600 मिलियन टका का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बाद पीवीआर ने मैडॉक फिल्म्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की.
इस विवाद के चलते अदालत ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने पर फिलहाल रोक लगा दी है. अब जबकि युद्धविराम लागू हो चुका है और हालात सामान्य हो गए हैं, तो फिल्म के निर्माताओं ने अपना पुराना फैसला बदलते हुए यह घोषणा की है कि 'भुलचुक माफ़' अब 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी.
फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वाराणसी की पृष्ठभूमि में शूट की गई इस कहानी में राजकुमार राव 'रंजन' और वामिका 'तितली' की भूमिका निभा रही हैं। दोनों की शादी तय हो चुकी है और रंजन बेहद उत्सुक है शादी करने के लिए.
हालांकि, उसे अचानक महसूस होता है कि वह समय के एक रहस्यमयी चक्र में फंस चुका है, जहाँ उसके जीवन में हर दिन वही घटनाएँ दोहराई जा रही हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह इस अजीब समस्या के बारे में किसी से कुछ कह नहीं सकता.
फिल्म की कहानी रंजन और तितली के इस जटिल और रहस्यमयी रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. असल में उनके जीवन में क्या होता है, इसका खुलासा 23 मई को फिल्म की रिलीज़ के साथ होगा.
देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रेम कहानी दर्शकों को कितनी गहराई से छू पाती है.