'सरदार जी 3' विवाद: दिलजीत दोसांझ के समर्थन में आए नसीरुद्दीन शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 30-06-2025
'Sardarji 3' controversy: Naseeruddin Shah comes in support of Diljit Dosanjh
'Sardarji 3' controversy: Naseeruddin Shah comes in support of Diljit Dosanjh

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 
 
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर आलोचनाओं में घिरे अभिनेता दिलजीत दोसांझ का बचाव करते हुए कहा कि फिल्म में किसे लेना है ये अभिनेता या संगीतकार तय नहीं करता..
 
विवाद पिछले हफ्ते तब शुरू हुआ जब दोसांझ ने 'सरदार जी 3' का ट्रेलर साझा किया। यह फिल्म 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई थी लेकिन भारत में रिलीज नहीं हो पाई.
 
सोशल मीडिया के कई उपयोगकर्ताओं ने दोसांझ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जबकि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) जैसी ट्रेड यूनियनों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए दोसांझ की आलोचना की है.
 
नसीरुद्दीन शाह फिल्मकार इम्तियाज अली की अगली फिल्म में दोसांझ के साथ काम करेंगे. शाह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर दोसांझ के साथ मजबूती से खड़े हैं.
 
प्रासंगिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखने के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता शाह ने कहा कि अगर हानिया आमिर को फिल्म में लेने के लिए किसी को दोषी ठहराया जाना है तो वह हैं फिल्म के निर्देशक.
 
नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का गंदा चालबाज विभाग उन पर हमला करने का मौका तलाश रहा है. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। फिल्म की कास्टिंग के लिए वह (दोसांझ) जिम्मेदार नहीं हैं निर्देशक जिम्मेदार हैं.
 
उन्होंने लिखा, ‘‘लेकिन कोई नहीं जानता कि वह (निर्देशक) कौन है, जबकि दिलजीत दोसांझ को पूरी दुनिया जानती है और वह साथ काम करने के लिए इसलिए राजी हुआ क्योंकि उसके दिमाग में जहर नहीं है. "सरदार जी 3" का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसमें नीरू बाजवा भी हैं. शाह ने कहा कि पाकिस्तान में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त हैं और कोई भी उन्हें उनसे मिलने से नहीं रोक सकता.
 
उन्होंने लिखा, "ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच व्यक्तिगत संपर्क को खत्म करना चाहते हैं। वहां मेरे करीबी रिश्तेदार और कुछ प्यारे दोस्त हैं और जब भी मेरा मन करे, मुझे उनसे मिलने या उन्हें प्यार भेजने से कोई नहीं रोक सकता और जो लोग 'पाकिस्तान जाओ' कहेंगे, उन्हें मेरा जवाब 'कैलासा जाओ' है. इम्तियाज अली भी पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में अभिनेता के समर्थन में सामने आए थे. उन्होंने कहा था, "चूंकि मैं दिलजीत को जानता हूं इसलिए मैं कह सकता हूं कि उसमें देशभक्ति का जज्बा भरा हुआ है. वह माटी का लाल है.आप उनके सभी संगीत समारोहों में देख सकते हैं, वह भारतीय ध्वज के साथ दिखाई देते हैं.