आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से संन्यास लेने वाले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल के योगदान की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनके लिये लंबा संदेश लिखा हे ।
आक्रामक हरफनमौला रसेल ने 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी से पहले रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास की घोषणा के साथ बताया कि वह तीन बार की विजेता केकेआर के कोचिंग स्टाफ में ‘पावर कोच’ के तौर पर शामिल होंगे।
शाहरूख ने एक्स पर लिखा ,‘‘बेहतरीन यादों के लिये शुक्रिया आंद्रे । चमकते कवच में हमारा शूरवीर । केकेआर के लिये आपका योगदान इतिहास में दर्ज हो गया और अब एक खिलाड़ी के तौर पर नये अध्याय की शुरूआत । पावर कोच , जो अपना ज्ञान, अनुभव और ताकत का राज केकेआर के खिलाड़ियों के साथ साझा करेगा ।’’
सैंतीस साल के रसेल आईपीएल 2014 से केकेआर टीम का अभिन्न अंग रहे हैं।
शाहरूख ने आगे लिखा ,‘‘ कोई और जर्सी तुम पर अच्छी नहीं लगेगी । टीम और खेलप्रेमियों की तरफ से ढेर सारा प्यार ।’’
रसेल 2012 से आईपीएल का एक भी सत्र नहीं छोड़ा है। उन्होंने अपनी शुरुआती दो सत्र में दिल्ली की फ्रेंचाइजी (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) का प्रतिनिधित्व करने के बाद 2014 से केकेआर के साथ है।