नई दिल्ली
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक, लेखक और अभिनेता अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि सलमान खान अपने छोटे भाई अरबाज खान से नफरत करते हैं और फिल्म दबंग (2010) में उनकी मौजूदगी से खुद को असुरक्षित महसूस करते थे।
एक हालिया इंटरव्यू में कश्यप ने बताया कि सलमान ने जानबूझकर दबंग में अरबाज खान के कई सीन कटवा दिए थे ताकि फिल्म में सिर्फ सलमान की मौजूदगी हावी रहे। उन्होंने कहा, “सलमान चाहते थे कि स्क्रीन पर सिर्फ वही दिखें। उन्होंने अरबाज के डायलॉग और एक्शन सीन में कटौती करवाई।”
इतना ही नहीं, कश्यप ने यह चौंकाने वाला दावा भी किया कि सलमान खान ने एक बार दबंग के एडिटर का अपहरण कर लिया था, ताकि फिल्म के फाइनल कट पर पूरा नियंत्रण पा सकें।
अभिनव कश्यप, जो लंबे समय से सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते रहे हैं, ने यह भी कहा कि सेट पर सलमान और अरबाज के बीच कई बार बहस हुई और दोनों के रिश्ते शुरू से ही तनावपूर्ण रहे हैं। उन्होंने कहा, “सलमान अपने भाई से जलते हैं, उन्हें उसकी मौजूदगी रास नहीं आती।”
इससे पहले भी कश्यप ने यह आरोप लगाया था कि सलमान का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में निर्देशकों को गुलाम की तरह इस्तेमाल करता है और उनके साथ मानसिक उत्पीड़न करता है।सलमान खान की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।