प्रियंका चोपड़ा ने दी बहन परिणीति और राघव चड्ढा को बधाई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
Priyanka Chopra congratulates sister Parineeti and Raghav Chadha
Priyanka Chopra congratulates sister Parineeti and Raghav Chadha

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा हाल ही में पेरेंटहुड की ओर बढ़ते हुए जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा पाने वाले हैं.दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली संतान की खुशखबरी साझा की, जिसके बाद से पूरे देश में उनके चाहने वालों और फिल्मी जगत के सितारों से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
 
सबसे पहले परिणीति की बहन और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारा सा नोट लिखते हुए उन्हें बधाई दी। प्रियंका ने लिखा  “मुझे आप दोनों पर गर्व है. यह जिंदगी का सबसे खूबसूरत पड़ाव है. बहुत-बहुत बधाई मेरी बहन और जीजाजी को। मैं जल्द ही नन्हे मेहमान से मिलने का इंतजार कर रही हूं.
 
प्रियंका की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस ने भी कमेंट बॉक्स में ढेरों शुभकामनाएं दीं। किसी ने लिखा— “नन्हे मेहमान का इंतजार है.” तो किसी ने कहा  “ये परिवार के लिए डबल खुशी का मौका है.”
 
शादी से लेकर इस खुशखबरी तक का सफर

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में हुई थी। शाही अंदाज में हुई इस शादी में परिवार और नजदीकी दोस्तों ने शिरकत की थी. शादी के बाद से ही दोनों लगातार सुर्खियों में बने रहे और अक्सर अपनी बॉन्डिंग व साथ बिताए पलों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे. अब जब उन्होंने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, तो यह खबर फैंस और उनके शुभचिंतकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है
 
 
पारिवारिक खुशी का पल

चोपड़ा परिवार के लिए यह डबल सेलिब्रेशन जैसा है. प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी पहले ही परिवार की लाडली हैं और अब घर में एक और नन्हे मेहमान के आने से खुशी और बढ़ जाएगी. प्रियंका ने अपने संदेश में भी साफ कहा कि वह अपनी बहन के इस नए सफर में पूरी तरह से उनके साथ हैं.