नई दिल्ली
लोकप्रिय अभिनेता प्रकाश राज ने फिलिस्तीन में जारी हिंसा को ‘नरसंहार’ करार दिया है और इसके लिए इज़राइल, अमेरिका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को जिम्मेदार ठहराया है।
19 सितंबर को चेन्नई में फिलिस्तीन के समर्थन में एक विशाल विरोध रैली और जुलूस निकाला गया, जिसमें तमिलनाडु के कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता प्रकाश राज, अभिनेता सत्यराज और फिल्म निर्देशक वेत्रिमारन समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
प्रकाश राज ने रैली में कहा,“अगर अन्याय के खिलाफ बोलना राजनीति है, तो हां, यह राजनीति है और हम बोलेंगे। युद्ध खत्म हो जाएगा, नेता हाथ मिलाकर चले जाएंगे, लेकिन एक मां हमेशा अपने बेटे का, एक पत्नी अपने पति का और बच्चे अपने पिता का इंतजार करते रहेंगे। यही सच्चाई है।”
उन्होंने आगे कहा, “फ़िलिस्तीन में जो अन्याय हो रहा है, उसके लिए सिर्फ़ इज़राइल ही नहीं बल्कि अमेरिका भी ज़िम्मेदार है। और नरेंद्र मोदी की चुप्पी भी उतनी ही ज़िम्मेदार है।”
अभिनेता सत्यराज ने गाज़ा में हो रही हत्याओं को अमानवीय और मानवता के विरुद्ध अपराध बताया। उन्होंने सवाल किया—“गाज़ा पर बम कैसे गिराए जाते हैं? मानवता कहाँ है? जो लोग ये अत्याचार कर रहे हैं, वे चैन से कैसे सो सकते हैं?”
निर्देशक वेत्रिमारन ने फिलिस्तीन में हो रहे हमलों को सुनियोजित नरसंहार करार दिया। उन्होंने कहा—“गाज़ा में न सिर्फ़ रिहायशी इलाकों, बल्कि स्कूलों और अस्पतालों पर भी बमबारी हो रही है। यहां तक कि जैतून के पेड़, जो लोगों की आजीविका का साधन हैं, उन्हें भी नष्ट किया जा रहा है।”