कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर गोलीबारी, अक्षय कुमार ने शो में उड़ाया मज़ाक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-09-2025
Gunmen open fire at Kapil Sharma's restaurant; Akshay Kumar makes fun of the incident on his show.
Gunmen open fire at Kapil Sharma's restaurant; Akshay Kumar makes fun of the incident on his show.

 

नई दिल्ली

भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी की घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही। इस मुद्दे पर उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में मज़ाक उड़ाकर माहौल हल्का कर दिया।

शो में छेड़ा किस्सा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आखिरी एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो के दौरान बातचीत में कपिल के रेस्टोरेंट का ज़िक्र आया, तो अक्षय ने इस पर हंसी-मज़ाक करते हुए सभी को खूब गुदगुदाया।

अक्षय का मजेदार तंज

जब कपिल ने अक्षय से पूछा—“आपके करियर की इतनी लंबी उम्र का राज़ क्या है? क्या ये टैलेंट है या फिर कुछ और?”
इस पर अक्षय ने मजाकिया अंदाज़ में पलटकर कहा,“पहले तुम अपने बारे में बताओ। नेटफ्लिक्स पर तुम्हारे शो के तीन सीज़न आ चुके हैं। उससे पहले सोनी और उससे पहले कलर्स पर शो किया। अब तुम दो फिल्में भी कर रहे हो। रेस्टोरेंट खोला और वहां इतनी कमाई हो रही है कि गोलियां चल गईं!”

हंसी से गूंजा सेट

अक्षय के इस मजाक पर शो के जज और दर्शक ज़ोर-ज़ोर से हंस पड़े। खुद कपिल भी ठहाकों में शामिल हो गए। इसके बाद अक्षय ने कपिल से वही सवाल दोहराया—“अब बताओ, तुम ज़्यादा टैलेंटेड हो या तुम्हें और टैलेंट की ज़रूरत है?”