Parineeti Chopra is going to be a mother, shared the good news with husband Raghav Chadha
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी साझा की, जिसके बाद फैंस और सेलेब्रिटीज़ की ओर से उन्हें बधाई संदेशों की बौछार हो रही है.
परिणीति ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी-सी पोस्ट शेयर की, जिसमें केक पर सुनहरे रंग में छोटे-छोटे पैरों के निशान बने थे और लिखा था—“1 + 1 = 3”। इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया जिसमें यह कपल हाथों में हाथ डाले टहलता हुआ नजर आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में परिणीति ने लिखा—“Our little universe … on its way. Blessed beyond measure.”
यह खबर सामने आते ही प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने सितंबर 2023 में उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी। इसके बाद से ही यह जोड़ी अक्सर अपने खूबसूरत पलों की झलक सोशल मीडिया पर साझा करती रही है। हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी दोनों ने मजाकिया अंदाज में इशारा किया था कि जल्द ही वे अपने फैंस को “गुड न्यूज़” देंगे।
अब इस घोषणा के साथ दोनों के जीवन में एक नया और बेहद खास अध्याय शुरू होने जा रहा है। फैंस बेसब्री से इस खुशखबरी के आगे की झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं.