पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मिका सिंह और उनकी NGO ‘डिवाइन टच’ बने सहारा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
Mika Singh and his NGO 'Divine Touch' became a support for the Punjab flood victims
Mika Singh and his NGO 'Divine Touch' became a support for the Punjab flood victims

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
पंजाबी सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र मिका सिंह इन दिनों अपने गानों से नहीं, बल्कि अपने सामाजिक कामों से सुर्खियों में हैं. उनकी NGO ‘डिवाइन टच’ ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए बड़े पैमाने पर राहत अभियान चलाया है.
 
संस्था ने अब तक एक लाख से ज़्यादा लोगों तक खाने-पीने और ज़रूरी सामान की मदद पहुंचाई है। मिका सिंह का कहना है कि उनका लक्ष्य 10 लाख बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने का है। NGO की टीम लगातार प्रभावित इलाकों में जाकर ज़रूरतमंदों को भोजन, कपड़े और दवाइयां मुहैया करा रही है.
 
मिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर लोगों से अपील की है कि वे भी इस राहत कार्य में आगे आएं और अधिक से अधिक मदद करें. उन्होंने कहा, “यह वक्त पंजाब के लोगों के साथ खड़े होने का है। हम सब मिलकर ही इस आपदा से उबर सकते हैं.
 
गौरतलब है कि इस साल की भारी बारिश और बाढ़ ने पंजाब के कई जिलों में तबाही मचाई है. हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं और राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं। ऐसे समय में मिका सिंह और ‘डिवाइन टच’ की पहल प्रभावित परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है.