फिल्ममेकर विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का 85 वर्ष की उम्र में निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
Filmmaker Vikram Bhatt's mother Varsha Bhatt passes away at the age of 85
Filmmaker Vikram Bhatt's mother Varsha Bhatt passes away at the age of 85

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता विक्रम भट्ट की मां, वर्षा भट्ट का शनिवार को 85 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
 
वर्षा भट्ट, जाने-माने सिनेमैटोग्राफर प्रवीण भट्ट की पत्नी थीं। उनका अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 2 बजे वर्सोवा श्मशान घाट पर करीबी परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा.
 
विक्रम भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में निर्देशक मुकुल आनंद की डेब्यू फिल्म ‘कानून क्या करेगा’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। बाद में उन्होंने ‘गुलाम’ जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट कीं.
 
2008 में विक्रम भट्ट ने हॉरर जॉनर में वापसी की और ‘1920’, ‘शापित’ और ‘हॉन्टेड – 3D’ जैसी सफल फिल्में दीं। 2010 में उन्होंने ‘हॉन्टेड – 3D’ के जरिए भारत में स्टीरियोस्कोपिक 3D टेक्नोलॉजी को पेश किया, जो उस समय हिंदी हॉरर फिल्मों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
 
वर्षों से वह ‘राज़’, ‘1920’ और ‘हॉन्टेड’ जैसी हॉरर फ्रेंचाइज़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट’ में मिमोह चक्रवर्ती नज़र आएंगे, जो 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.