मिया एस्सा महक रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में बिखेर रहीं अपनी आवाज़ का जादू

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 11-05-2024
Mia Essa Mehak is spreading the magic of her voice in the reality show 'Superstar Singer 3'
Mia Essa Mehak is spreading the magic of her voice in the reality show 'Superstar Singer 3'

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
केरल के कोच्चि की नन्हीं प्रतियोगी मिया एस्सा महक ने बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में अपनी सिंगिंग से सबका मन मोह लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मिया एस्सा महक सुर्खियां बटोर रहीं हैं. उनके इंस्टाग्राम पर भी 677 हज़ार फॉलोअर्स हैं. 
 
मिया एस्सा महक अपनी मधुर आवाज़ में कई पुरानी हिंदी फिल्म के गाने गाकर सभी के दिलों पर राज कर रहीं हैं. उन्होनें ऐसे कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं हैं. 
 
 
 
 
बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' की सुपर जज नेहा कक्कड़ भी छोटी कंटेस्टेंट मिया एस्सा महक को काफी प्यार करतीं हैं. सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के मंच पर मिया एस्सा महक अपनी आवाज से जादू बिखेर रहीं हैं और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहीं हैं. वहीँ सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो पर लोग कमैंट्स की बौछार कर रहे हैं. उनके काफी फेन्स बन चुके हैं.
 
 
 
हाल ही में उन्होनें इंस्टा पर के अपना सिंगिंग वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपने मुँह से ही म्यूजिक साउंड भी निकल रहीं हैं इस अनोखे टेलेंट के लिए लोग उन्हें प्यार और तारीफ भेज रहे हैं. 
 
 
वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी गाना गए चुकी हैं जहां उन्हें दुबई में भी खुद सराहा गया. वे 'सुपरस्टार सिंगर 3' शो में एक लेवल के बाद दूसरा लेवल पार करतीं जा रहीं हैं. 
 
WATCH: