मुंबई
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मेघना गुलज़ार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज़ ने संयुक्त रूप से किया है और इसे वर्ष 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी है।
‘दायरा’ एक ऐसी कहानी है जो समाज, न्याय और नैतिकता के जटिल सवालों को उठाती है। फिल्म यह दिखाने का प्रयास करती है कि कैसे एक परेशान करने वाली घटना समान और विपरीत प्रतिक्रियाओं को जन्म देती है, जो जनमत को प्रभावित करती हैं और सच्चाई तथा न्याय की सीमाओं को धुंधला कर देती हैं। यह फिल्म दर्शकों को आसान निष्कर्ष देने के बजाय सोचने और आत्ममंथन के लिए प्रेरित करेगी।
शूटिंग पूरी होने की जानकारी पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए साझा की। उन्होंने लिखा,“#Daayra की शूटिंग पूरी हुई। सेट पर जिस कहानी को हमने जिया है, वह अब जल्द ही दर्शकों के सामने जीवंत होगी। इस सफर के लिए आभारी हूँ और 2026 में इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूँ।”
इससे पहले सितंबर में करीना कपूर खान और पृथ्वीराज ने फिल्म के पहले दिन की शूटिंग की झलकियां भी साझा की थीं। करीना ने अपने पोस्ट में लिखा था,“Day 1. मेरी 68वीं फिल्म ‘दायरा’, शानदार @meghnagulzar और @therealprithvi के साथ। प्यार और आशीर्वाद भेजिए।”
उन तस्वीरों में पूजा समारोह, लुक टेस्ट, स्क्रिप्ट रीडिंग और शूटिंग के दौरान के कई बिहाइंड-द-सीन्स पल देखने को मिले थे।
फिल्म के सेट पर एक खास पल तब देखने को मिला जब दिग्गज गीतकार गुलज़ार भी टीम से मिलने पहुंचे और कलाकारों व निर्देशक से बातचीत की। वहीं, मेघना गुलज़ार ने ‘दायरा’ को “धुंधली और लांघी गई सीमाओं की यात्रा” बताया।
करीना कपूर खान ने पहले ही साफ किया था कि वह खुद को “डायरेक्टर की एक्टर” मानती हैं और मेघना गुलज़ार व पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करना उनके लिए खास अनुभव है। पृथ्वीराज ने भी इस फिल्म को ऐसी कहानी बताया जो सुनते ही दिल-दिमाग में बस जाती है।
अब शूटिंग पूरी होने के साथ ही ‘दायरा’ पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में प्रवेश कर चुकी है, और दर्शक 2026 में इस सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।