नई दिल्ली
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और आलोचनाओं का सामना करती रही हैं। हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में 51 वर्षीय मलाइका ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी भावनाएँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें ‘बूढ़ी औरत’ कहकर संबोधित करते हैं, जो सुनकर कभी-कभी उन्हें दुख होता है, लेकिन उन्होंने अब इसे नज़रअंदाज़ करना सीख लिया है।
मलाइका ने कहा, “कई लोग मुझे ‘बूढ़ी औरत’ कहते हैं। आप किसी महिला से इस तरह की बातें कैसे कह सकते हैं? कभी-कभी यह सब सुनकर बुरा लगता है क्योंकि उनमें ज़रा भी संवेदनशीलता नहीं होती। उन्हें सिर्फ मेरा बोल्ड और मज़बूत व्यक्तित्व दिखाई देता है, जबकि वे मेरी संवेदनशीलता को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि उम्र को लेकर की जाने वाली नकारात्मक टिप्पणियाँ उनके दिल को ठेस पहुँचाती हैं। बावजूद इसके, वह खुद को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश करती हैं। उनके शब्दों में, “लोग जो चाहे कहें, मुझे उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता। मैं जानती हूँ कि मैं कौन हूँ और मुझे अपनी ज़िंदगी किस तरह जीनी है।”
इस दौरान मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह हमेशा उनका सबसे बड़ा सहारा रहा है। मलाइका ने मुस्कुराते हुए बताया, “अरहान मुझे हमेशा समझाता है – ‘लोग क्या कहते हैं, उसकी परवाह मत करो। तुम जैसी हो, वैसी ही रहो। परेशान होने की ज़रूरत नहीं।’
मलाइका का कहना है कि उन्होंने आलोचनाओं से ऊपर उठकर अपनी ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीना सीख लिया है। उम्र केवल एक संख्या है, और इसे लेकर किसी को भी जज करना सही नहीं है।