नई दिल्ली
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय से लेकर उनके रफ एंड टफ लुक तक, अभिनेता शाहिद कपूर ने हमेशा ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। उनकी एक्टिंग, डांस और स्टाइल ने उन्हें इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सितारों में शुमार किया है। पर्दे पर जितने आकर्षक, उतने ही ऑफस्क्रीन चर्चित—इसी वजह से उनकी लोकप्रियता अक्सर उनके फैन्स की दीवानगी में तब्दील हो जाती है।
सोशल मीडिया पर शाहिद की हर पोस्ट लाखों दिलों को झकझोर देती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके चाहने वालों की फेहरिस्त अनगिनत और दीवानगी से भरी हुई है। लेकिन कभी-कभी यही दीवानगी उनकी निजी ज़िंदगी में मुश्किलें खड़ी कर देती है।
शाहिद कपूर की शादी मीरा राजपूत से बेहद खुशहाल रही है और करीना कपूर के साथ उनका रिश्ता लंबे समय तक बी-टाउन की सुर्खियों में छाया रहा। लेकिन इन सबके बीच उनकी ज़िंदगी में एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसने हर किसी को चौंका दिया।
दिवंगत अभिनेता राज कुमार की बेटी वास्तविका पंडित की शाहिद से पहली मुलाक़ात एक डांस क्लास में हुई थी। पहली नज़र में ही वह शाहिद की ओर आकर्षित हो गईं। यह आकर्षण धीरे-धीरे इतनी गहरी दीवानगी में बदल गया कि वह बार-बार उनकी फिल्मी शूटिंग्स में पहुँच जातीं और काम में बाधा डालतीं।
वास्तविका की हरकतें धीरे-धीरे बेकाबू होने लगीं। कभी वह शूटिंग सेट पर अचानक पहुँच जातीं, तो कभी शाहिद की कार के बोनट पर बैठ जातीं। इस जुनून ने न केवल शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित किया बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी में भी तनाव पैदा कर दिया।
हालात इतने बिगड़े कि वास्तविका ने खुद को शाहिद कपूर की पत्नी तक बताना शुरू कर दिया। यही नहीं, उन्होंने अभिनेता के घर के पास ही रहना शुरू कर दिया था।
शुरुआत में शाहिद ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर लिखित शिकायत दर्ज करानी पड़ी। उस समय यह खबर बॉलीवुड की गलियों में खूब चर्चा का विषय बनी।