‘जना नायकन’ में कैमियो करेंगे लोकेश कनगराज, विजय की आख़िरी फ़िल्म को लेकर बड़ा खुलासा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-01-2026
Lokesh Kanagaraj will make a cameo appearance in 'Thalapathy 69', and a major revelation has been made regarding Vijay's last film.
Lokesh Kanagaraj will make a cameo appearance in 'Thalapathy 69', and a major revelation has been made regarding Vijay's last film.

 

चेन्नई

प्रख्यात तमिल फ़िल्म निर्देशक लोकेश कनगराज ने सोमवार को पुष्टि की कि वह आगामी तमिल फ़िल्म ‘जना नायकन’ में एक कैमियो भूमिका में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसे अभिनेता विजय की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने से पहले उनकी आख़िरी सिनेमाई प्रस्तुति बताया जा रहा है।

मीडिया से दुर्लभ बातचीत में लोकेश कनगराज ने लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि फ़िल्म के निर्देशक एच. विनोथ और अभिनेता विजय ने उनसे कैमियो करने का अनुरोध किया था।लोकेश ने कहा, “विनोथ अन्ना और विजय अन्ना ने मुझसे कहा, और मैंने कैमियो किया है। फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं।”

इस कैमियो के साथ लोकेश और विजय एक बार फिर साथ नज़र आएंगे। इससे पहले दोनों ‘मास्टर’ और ‘लियो’ जैसी सफल फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं।‘जना नायकन’ एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है, जिसकी रिलीज़ पहले 9 जनवरी तय थी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन (CBFC) से जुड़ी कानूनी और सेंसर संबंधी अड़चनों के कारण फ़िल्म में देरी हो रही है। चर्चा है कि इस फ़िल्म में निर्देशक एटली और नेल्सन दिलीपकुमार भी कैमियो करते दिखाई देंगे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर लोकेश कनगराज ने छह महीने की खामोशी तोड़ी। अपनी पिछली फ़िल्म ‘कुली’ की रिलीज़ के बाद वे मीडिया से लगभग दूर ही रहे थे। इस मुलाकात के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही कुछ चर्चाओं को स्पष्ट करना ज़रूरी था।

इस दौरान लोकेश ने अपने बहुप्रतीक्षित मेगा प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया, जिसमें रजनीकांत और कमल हासन लगभग 46 साल बाद एक साथ नज़र आएंगे। लोकेश के अनुसार, ‘कुली’ की रिलीज़ के समय हुई एक बैठक में इस फ़िल्म का विचार सामने आया।उन्होंने कहा, “इतने साल बाद दोनों दिग्गजों का साथ आना और मुझे निर्देशन का मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

लोकेश ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही ‘कैथी 2’ उनकी अगली फ़िल्म होनी थी, लेकिन इस ऐतिहासिक सहयोग के लिए उन्होंने उसे फिलहाल टाल दिया।‘कुली’ को लेकर मिली समीक्षाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आलोचनाओं से उन्हें सीख मिली है और आगे वह ऐसी फ़िल्में बनाने की कोशिश करेंगे, जिन पर कम सवाल उठें।

इसके अलावा लोकेश ने अपनी अभिनय पारी का ज़िक्र करते हुए बताया कि वह फ़िल्म ‘वीसी’ में देवदास नाम का किरदार निभा रहे हैं और तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में है।