Kapil Sharma's 'Kis Kisko Pyaar Karoon 2' will return to theatres in January 2026.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक बार फिर दर्शकों से मिलने के लिए तैयार है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसे जनवरी 2026 में दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने यह निर्णय दर्शकों की प्रतिक्रिया और सीमित स्क्रीन उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया है।
फिल्म की शुरुआती रिलीज के बाद इसे दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। हल्की-फुल्की कॉमेडी, मजेदार संवाद और स्थितिजन्य हास्य ने दर्शकों को खूब हंसाया। हालांकि, उसी दौरान अन्य बड़ी फिल्मों के चलते मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन की कमी हो गई, जिससे फिल्म की थिएटर रन प्रभावित हुई। फिल्म की पीआर टीम द्वारा जारी प्रेस नोट में किसी अन्य फिल्म का नाम नहीं लिया गया, लेकिन यह साफ किया गया कि स्क्रीन की सीमित उपलब्धता इसका मुख्य कारण रही।
प्रेस नोट में कहा गया कि कम स्क्रीन मिलने के बावजूद ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और फ्रेंचाइज़ी के पुराने आकर्षण को बनाए रखा। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर बने उत्साह को देखते हुए निर्माता रतन जैन ने इसे जनवरी 2026 में फिर से रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सिनेमाघरों में देख सकें।
अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, मनजोत सिंह, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म पारिवारिक दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसमें हास्य के साथ रिश्तों की उलझनों को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है।
फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। ऐसे में कपिल शर्मा के प्रशंसक एक बार फिर सिनेमाघरों में ठहाकों से भरी इस फिल्म का आनंद लेने के लिए तैयार हो सकते हैं।