कपिल शर्मा का कैफे फिर हमले का शिकार, चार महीनों में तीसरी बार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 16-10-2025
Kapil Sharma's cafe attacked again, third time in four months
Kapil Sharma's cafe attacked again, third time in four months

 

नई दिल्ली

कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर 15 अक्टूबर को फिर से हमला हुआ है। यह पिछले चार महीनों में तीसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली है।

हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वाहन के अंदर से शूट की गई हिलती-डुलती फुटेज में एक शख्स को कार की खिड़की से बाहर झुककर पिस्टल से फायरिंग करते देखा जा सकता है। उसने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही कनाडा ने बिश्नोई गैंग को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया है।

गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने अपने पोस्ट में लिखा,"हमारा आम जनता से कोई बैर नहीं है। मैं, कुलदीप सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों, कैप्स कैफे पर हुए तीनों हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं। जिनसे हमारा झगड़ा है, वे हमसे दूर रहें। जो लोग गैरकानूनी काम करते हैं और लोगों को उनका हक़ नहीं देते, वे भी तैयार रहें।"

वीडियो में बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलने वालों को भी चेतावनी दी गई,"ऐसे लोगों को तैयार रहना चाहिए… गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं।"

इससे पहले 8 अगस्त को हुए दूसरे हमले में 25 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। उस हमले के वीडियो में एक आवाज सुनाई दी थी,
"हमने टारगेट को कॉल किया था… लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने अब भी कॉल नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।"

पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था, जब कैफे के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद थे। हालांकि उस वक्त कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लगभग 10 गोलियां कैफे की खिड़कियों में लगी थीं।

बाद में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सदस्य ने भी इस हमले में शामिल होने की पुष्टि की। उनका कहना था कि कपिल शर्मा के एक शो में एक कलाकार ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर टिप्पणी की थी, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई थीं।

इन हमलों के बाद कपिल शर्मा ने मुंबई स्थित अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।अब तक सरे मामले सुलझाए नहीं जा सके हैं और सुर्रे (Surrey) पुलिस जांच में जुटी है।