जैकी श्रॉफ ने राजेश खन्ना की 83वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-12-2025
Jackie Shroff pays tribute to Rajesh Khanna on his 83rd birth anniversary
Jackie Shroff pays tribute to Rajesh Khanna on his 83rd birth anniversary

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अभिनेता जैकी श्रॉफ ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की 83वीं जयंती पर उनकी कई तस्वीरें साझा करके सोमवार को उन्हें याद किया।

श्रॉफ ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ ‘स्टोरी’ पर खन्ना की तस्वीरों वाला एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें 1972 की फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ का गीत - ‘चला जाता हूं’ सुनाई दे रहा है।
 
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘जयंती पर आप बहुत याद आ रहे हैं राजेश खन्ना जी।’’
 
खन्ना को 1969 से 1972 के बीच ‘आराधना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘आनंद’ और ‘अमर प्रेम’ समेत लगातार 15 एकल (सोलो) फिल्में करने के बाद भारत का पहला सुपरस्टार माना गया।
 
अभिनेता का 2012 में मुंबई में निधन हो गया और उस समय वह 69 वर्ष के थे।
 
अभिनेता का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था और उनका नाम पहले जतिन खन्ना था। उन्हें गोद लेने वाले दंपति ने उनका पालन पोषण किया था और स्कूल के दिनों से ही उन्हें अभिनय में रुचि होने लगी तथा उन्होंने कई नाटकों में अभिनय किया। जब उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया, तो उनके चाचा ने ही खन्ना का नाम बदलकर राजेश रख दिया था।
 
उन्हें ‘बहारों के सपने’, ‘औरत’, ‘डोली’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों से सफलता मिली, लेकिन 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ आई फिल्म ‘आराधना’ ने खन्ना को सुपरस्टार बना दिया।
 
श्रॉफ की नवीनतम फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ है जो 25 दिसंबर को रिलीज हुई।