अगर ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म रोकी गई, तो कानूनी रास्ता अपनाऊंगा: विवेक अग्निहोत्री

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-08-2025
If 'The Bengal Files' film is stopped, I will take legal recourse: Vivek Agnihotri
If 'The Bengal Files' film is stopped, I will take legal recourse: Vivek Agnihotri

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज पश्चिम बंगाल में रोकी गई, तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे.
 
कोलकाता में शनिवार को फिल्म के ‘ट्रेलर’ ‘लॉन्च’ में बाधा डाली गई। अग्निहोत्री ने दावा किया कि पहले एक मल्टीप्लेक्स ने कार्यक्रम रद्द कर दिया और फिर उसे एक होटल में निर्धारित किया गया, जहां बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और पुलिस ने वहां पहुंच कर अनुमति लिए जाने के बारे में पूछताछ शुरू कर दी.
 
फिल्म निर्देशक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हम संविधान के अनुसार काम करेंगे। हम कानून के अनुसार चलेंगे। अगर वे हमें रोकते हैं, तो हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे. हम क्या कर सकते हैं? हम भी आपकी तरह आम नागरिक हैं... हम प्रार्थना करेंगे कि सद्बुद्धि आए और राज्य सरकार ऐसा (रिलीज रोकने) न करे.
 
‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म पांच सितंबर को रिलीज होने वाली है, जो 1946 के कलकत्ता दंगों पर आधारित है.
 
‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अग्निहोत्री ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म से जुड़े कई विवादों पर भी बात की, जिसमें गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी भी शामिल है.