अगर कोई शादी का प्रस्ताव रखे, तो मैं मान जाऊंगी : मलाइका अरोड़ा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-10-2025
If someone proposes marriage, I will agree: Malaika Arora
If someone proposes marriage, I will agree: Malaika Arora

 

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका शादी को लेकर दिया गया बेबाक बयान। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब उनके पूर्व पति अरबाज़ खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के बाद से ही मलाइका के निजी जीवन को लेकर चर्चाएं फिर से तेज़ हो गई हैं।

अरबाज़ और शूरा ने इसी साल शादी की थी, और अब पिता बनने की खबर से अरबाज़ की ज़िंदगी में एक नई शुरुआत देखी जा रही है। इसके तुरंत बाद मलाइका की एक रहस्यमयी सोशल मीडिया पोस्ट और फिर टीवी शो में उनका बयान, दोनों ने अटकलों को हवा दे दी है कि क्या मलाइका भी अब दोबारा शादी करने का मन बना रही हैं?

हाल ही में टेलीविजन शो 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें मलाइका जज के रूप में नज़र आईं। शो में डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा,"मलाइका, क्या 2024 में आप सिंगल पैरेंट-कम-एक्ट्रेस से डबल पैरेंट-कम-एक्ट्रेस बनने वाली हैं?"

पहले तो मलाइका इस सवाल पर चौंक गईं और बोलीं,"इसका क्या मतलब है? क्या मुझे किसी को अपनी बाहों में लेना होगा?"फिर बात का इशारा समझते हुए उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,"अगर कोई है, तो मैं उससे 100% शादी करूँगी।"

इस पर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा,"मतलब कोई है? बहुत सारे हैं!"इस पर मलाइका ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया,"मतलब अगर कोई शादी का प्रस्ताव रखे, तो मैं मान जाती हूँ।"

मलाइका का यह बेधड़क जवाब अब मनोरंजन जगत में चर्चा का विषय बन गया है। फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या अभिनेत्री की ज़िंदगी में कोई खास इंसान आ चुका है, या यह बस एक हल्का-फुल्का मज़ाक था। जो भी हो, मलाइका की ये बातें एक बार फिर उन्हें लाइमलाइट में ले आई हैं।