मैं अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हूं : संगीता बिजलानी ने घर में चोरी पर तोड़ी चुप्पी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-10-2025
I am not safe in my own house: Sangeeta Bijlani breaks silence on house theft
I am not safe in my own house: Sangeeta Bijlani breaks silence on house theft

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान ख़ान की पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपने पुणे स्थित बंगले में हुई चोरी को लेकर पहली बार खुलकर बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को लेकर अपना डर और बेचैनी जाहिर की है और कहा है कि वे अब अपने ही घर में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं।

संगीता ने मीडिया से बातचीत में कहा,"मैं पुणे सिर्फ एसपी संदीप सिंह गिल से मिलने आई हूं ताकि उनसे जांच में तेजी लाने की गुज़ारिश कर सकूं। एक लड़की होने के नाते, मैं उस घर में सुरक्षित महसूस नहीं करती जहां मैं बीते 20 वर्षों से रह रही हूं।"

यह चोरी पुणे के तिकोना पेठ के पवनधरन इलाके में स्थित उनके बंगले में हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, चोर पीछे से घुसे और लगभग 50,000 से 70,000 रुपये मूल्य का टेलीविजन सेट चुरा ले गए।

पुलिस के अनुसार, बंगला पिछले चार महीने से खाली पड़ा था, और जब संगीता बिजलानी 18 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे वहां पहुँचीं, तब उन्हें चोरी का पता चला। इस संबंध में उनके निजी नौकर ने लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल, जांच जारी है और आरोपी अभी तक फरार हैं।

संगीता बिजलानी का करियर:

संगीता ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। 1980 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर उन्होंने देशभर में पहचान बनाई। उन्होंने दक्षिण कोरिया के सियोल में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 'बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम' का खिताब भी जीता, जिसे उनकी मां पूनम बिजलानी ने डिजाइन किया था।

फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने 1988 में फिल्म 'कातिल' से की थी, जिसमें उनके साथ आदित्य पंचोली थे। इसके बाद उन्होंने 'त्रिदेव', 'हत्यारे', 'जुर्म', 'लक्ष्मण रेखा', 'जोधा', 'इज्जत' और 'जुगंधर' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया।

घटना के बाद संगीता ने जो दर्द और असुरक्षा जताई है, उसने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं—चाहे वो आम नागरिक हों या सेलेब्रिटी।