दिली इच्छा है, सऊदी अरब में फिल्म की शूटिंग करूंः सलमान खान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 11-12-2021
मेरी दिली इच्छा है कि सऊदी अरब में फिल्म की शूटिंग करूंः सलमान खान
मेरी दिली इच्छा है कि सऊदी अरब में फिल्म की शूटिंग करूंः सलमान खान

 

आवाज द वाॅयस नई दिल्ली
 
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में करने की इच्छा जताई है.वह रियाद सीजन के कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों के पहले शो में हिस्सा लेने के लिए रियाद आए हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने रियाद सीजन के कार्यक्रम और सऊदी अरब में दिखने वाले बदलावों के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त की.सलमान खान ने कहा कि वह सऊदी अरब आकर बहुत खुश हैं. देश के पूर्वी क्षेत्र में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं जो हमने यहां देखा वह काबिले तारीफ है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘सऊदी लोग मुस्कुरा रहे है.,‘‘  चेहरे पर मुस्कान से ज्यादा खूबसूरत क्या हो सकता है?‘‘बॉलीवुड स्टार ने कहा, ‘‘मैं अपनी फिल्म की शूटिंग इस देश में करना चाहता हूं. यह उनके फिल्मी करियर का टर्निंग प्वाइंट होगा. सऊदी अरब निस्संदेह सभ्यताओं का चैराहा है.
salman
इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘‘रियाद सीजन के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं.‘‘‘‘यह सऊदी अरब की मेरी पहली यात्रा है. मैंने यहां रियाद के मौसम में और देश में क्या देखा. मैं अपने बॉलीवुड दोस्तों को इसके सौंदर्य पहलुओं के बारे में बताऊंगी.
 
अल अरबिया नेट के अनुसार, स्टार सलमान खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. फैंस उन्हें ‘सलमान भाई‘ कहकर बुलाते हैं और भारत में किसी और अभिनेता के पास यह सम्मान नहीं है.
 
55 वर्षीय बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1988 में की थी. उन्होंने अब तक 107 फिल्मों में काम किया है.
उनकी प्रमुख फिल्मों में बॉडीगाॅर्ड, दबंग और एक था टाइगर शामिल है.
 
रियाद सीजन में 7500 कार्यक्रम हैं. इनमें 70 अरब संगीत कार्यक्रम, 6 अंतर्राष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय शो और 350 थिएटर शामिल हैं.

salman

जानिए कौन हैं सलमान खान ?

 
अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान...बाॅलीउड के दबंग सलमान खान का यह है असली और पूरा नाम. उनमा जन्म 27 दिसंबर 1965 में हुआ, उन्होंने 1988 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा.
 
उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी. सलमान की पहली बड़ी व्यावसायिक सफल फिल्म 1989 में रिलीज हुई जिसका नाम है मैंने प्यार किया. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवीन पुरूष अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया.
 
वे बॉलीवुड की कुछ सफल फिल्मों में स्टार कलाकार की भूमिका करते रहे. ये ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने उनके करियर में अगले पांच सालों में सबसे अधिक कमाई की फिल्में रहीं.
 
वह काले हिरण शिकार मामले तथा सडक के किनारे सोए हुुुए लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में विवादास्पद रहे हैं. सलमान खान कुछ फिल्मों में अतिथि-भूमिकां निभाने के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार जीत चुके हैं.
 
उन्होंनें कई आलोचनात्मक और व्यावसायिक फिल्मों में स्टार के रूप में सफलता प्राप्त की है, जिनमें हम दिल दे चुके सनम , तेरे नाम , नो एंट्री और पार्टनर  शामिल हैं.
 
टाइगर जिंदा है ने कमाई के मामले मे नया इतिहास बनाया. इस तरह सलमान खान ने खुद को हिंदी अलग तरह से पेश किया.. किक सलमान की सातवीं फिल्म है जो 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इनके पिता सलीम खुद अभिनेता और पटकथा लेखक रहे हैं.