नई दिल्ली।
दिवाली का त्योहार इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति, राजनेता राघव चड्ढा के लिए दोगुनी खुशी लेकर आया। दिवाली से ठीक पहले परिणीति मां बनीं और उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया।
राघव चड्ढा और परिणीति बीते शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे और अगले ही दिन उनके घर नन्हा मेहमान आया। मां बनने के इस खास मौके पर परिणीति का एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने न सिर्फ कई बच्चों को जन्म देने की इच्छा जताई थी, बल्कि एक बच्चा गोद लेने की भी बात कही थी।
परिणीति ने उस इंटरव्यू में कहा था,"मैं एक बच्चा गोद लेना चाहती हूं, ये मेरी लंबे समय से इच्छा रही है। मैं एक से ज़्यादा बच्चों की मां बनना चाहती हूं।"
उनकी इस भावनात्मक और मानवीय सोच को सोशल मीडिया पर काफी सराहना मिल रही है। नेटिज़न्स ने परिणीति की सोच को "प्रेरणादायक" बताया है।
हालांकि, कुछ लोगों ने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी याद दिलाया कि एक समय परिणीति ने कहा था कि वो कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी — और अब उन्होंने एक राजनेता को ही अपना जीवनसाथी बना लिया। इसी तरह लोग अब यह सवाल कर रहे हैं कि क्या परिणीति का "एक से अधिक बच्चे" पैदा करने और गोद लेने का सपना भी जल्द पूरा होगा?
गौरतलब है कि परिणीति और राघव ने इसी साल अगस्त में अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा की थी और उन्होंने गर्भावस्था के दौरान भी अपने खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया था।
अब जब परिणीति मां बन चुकी हैं, उनके प्रशंसक उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी पारिवारिक योजनाओं को लेकर उत्साहित भी हैं।