हुमा ने ट्विंकल की टिप्पणी पर दिया करारा जवाब

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-11-2025
Huma gave a befitting reply to Twinkle's comment
Huma gave a befitting reply to Twinkle's comment

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ ट्विंकल खन्ना और काजोल का टॉक शो 'टू मच' इन दिनों सुर्खियों में है। शो में ‘धोखा’ यानी विवाहेतर संबंधों की परिभाषा को लेकर दोनों की टिप्पणियों ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। अब अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है।

कुछ दिन पहले शो में जान्हवी कपूर और करण जौहर मेहमान बने थे। बातचीत के दौरान चर्चा धोखा देने पर पहुँची। काजोल और ट्विंकल का मानना था कि शारीरिक नहीं, बल्कि भावनात्मक धोखा असली धोखा होता है। दोनों ने कहा कि अगर पार्टनर किसी और के साथ शारीरिक संबंध भी बना ले, तब भी यह भावनात्मक धोखे जितना गंभीर नहीं है।

लेकिन अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धोखेबाज़ी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है

हुमा ने कहा,"धोखे की कोई गुंजाइश नहीं है। पार्टनर होते हुए किसी और के साथ शारीरिक संबंध बनाना भी धोखा है। और साथी से झूठ बोलना भी धोखा है।"

रिश्तों के मामले में खुद को वह ‘पुराने विचारों’ वाला मानती हैं। उनके मुताबिक,"प्यार के मामले में मैं पुराने जमाने की हूँ, इसलिए मेरे मन में कभी धोखा देने जैसा विचार नहीं आता।"

उन्होंने आगे कहा,"मैं रिश्तों में बहुत अधिकार जताती हूँ। अगर मेरा पार्टनर मेरे अलावा किसी और को छुए, तो मैं इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूँगी। ऐसे में मैं अकेला रहना बेहतर समझूँगी।"