आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेले बीबर के घर इस समय जश्न का माहौल है. कपल अपने बेटे जैक ब्लूज़ का पहला जन्मदिन मना रहा है.
हेले ने इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर बेटे संग कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में वह जैक को गोद में उठाकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं, तो दूसरी में बेटे के माथे पर किस कर रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने भावुक कैप्शन लिखा, “तुम्हारे साथ एक साल, मेरे खूबसूरत बेटे. हैप्पी 1st बर्थडे जैक ब्लूज़, तुम खुशी का दूसरा नाम हो.”
जस्टिन और हेले ने साल 2018 में शादी की थी और छह साल बाद हवाई में अपनी प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराया था. अगस्त 2024 में दोनों ने बेटे जैक का स्वागत किया। उसी साल मई में उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की थी.
हेले अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मदरहुड के सफर की झलकियां साझा करती रहती हैं. जून में, जब जैक 10 महीने के हुए थे, तो उन्होंने प्रेग्नेंसी के दिनों की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में वह गुलाबी रंग की बॉडी-हगिंग ड्रेस में बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुराती दिख रही थीं.
जस्टिन बीबर भी अक्सर बेटे जैक के साथ बिताए पलों की झलकियां साझा करते हैं. पिता और बेटे के इस बॉन्ड को देखकर दुनियाभर के फैंस खुशी और प्यार से भर जाते हैं.
जैक के पहले जन्मदिन पर बीबर फैमिली के इस खास जश्न ने फैंस के दिलों को भी छू लिया है.