‘Bigg Boss 19’ का घर हुआ तैयार, इस बार थीम है ‘घरवालों की सरकार’

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
'Bigg Boss 19' house is ready, this time the theme is 'Gharwalon ki Sarkar'
'Bigg Boss 19' house is ready, this time the theme is 'Gharwalon ki Sarkar'

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीज़न शुरू होने वाला है और फैंस का उत्साह चरम पर है. मेकर्स ने अब ‘बिग बॉस 19’ के घर की झलक दिखा दी है, जहां हर कोना सिर्फ सजावट नहीं बल्कि प्रतीकात्मकता और संदेशों से भरा हुआ है.
 
इस बार घर की डिजाइनिंग आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोडक्शन डिजाइनर वनीता गरुड़ ने की है. उनका कहना है कि यह घर सिर्फ एक सेट नहीं है, बल्कि आने वाले ड्रामे, रिश्तों और टकराव का मंच है.
 
थीम: ‘घरवालों की सरकार’

‘बिग बॉस 19’ का डिजाइन जंगल और कैंपिंग के कॉन्सेप्ट से प्रेरित है. लकड़ी की झोपड़ी जैसा एहसास देने वाला यह घर सरलता और प्रकृति के बीच रहने की फीलिंग देता है. शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ के मुताबिक इसमें कई जगहें खास तौर पर इस तरह बनाई गई हैं कि कंटेस्टेंट्स आपस में बहस, चर्चा और फैसले कर सकें.
 
घर के खास आकर्षण

लिविंग रूम: यहां प्रवेश W-शेप के लकड़ी के खंभे से होता है। दीवारों पर हिरण और शेर की आकृतियाँ बनी हैं, जो यहां होने वाली रोज़ाना की बहस और झगड़ों का प्रतीक हैं। यहीं सलमान खान हर हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ से घरवालों से जुड़ेंगे.
 
आउटडोर एरिया: बाहर विगवाम जैसी बैठने की जगह बनाई गई है, जो सामूहिक चर्चा और एकता का अहसास देती है.
 
असेंबली रूम: इस सीज़न का सबसे अहम हिस्सा। इसे शक्ति और निर्णय का केंद्र बनाया गया है. यह जगह सीमित समय के लिए ही खुली होगी और यहां घरवाले अपनी सोच, लीडरशिप और रणनीति को साबित करेंगे.
 
गार्डन एरिया: छत पर गर्जन करता शेर बना है, जो ताकत और शक्ति का प्रतीक है.
 
वोटिंग रूम: यहां चील की निगरानी है, जो बिग बॉस का प्रतीक है. इसी कमरे में दोस्ती और निजी फायदे के बीच असली चेहरे सामने आते हैं.
 
सीक्रेट रूम: आंखों वाले वॉलपेपर से सजा यह कमरा हमेशा रहस्यमय होता है, जहां से घरवाले अपने साथियों की गतिविधियाँ देखते हैं.
 
 

 
डिजाइनर की सोच

ओमंग कुमार ने कहा, “हर साल बिग बॉस का घर हमें कुछ नया करने का मौका देता है. इस बार हमने जंगल की झोपड़ी का कॉन्सेप्ट लिया है, जो बाहर से तो सुकून भरा है, लेकिन हर कोने में सरप्राइज छिपे हैं. असेंबली रूम मेरा फेवरेट है, जो इस बार की थीम ‘घरवालों की सरकार’ से पूरी तरह मेल खाता है.
 
कब से होगा आगाज़?

‘बिग बॉस 19’ का सफर 24 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है. शो में एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स को रणनीति, राजनीति, दोस्ती और दुश्मनी के अलग-अलग इम्तिहान देने होंगे.