‘आवाज’ को आवाज दें, ‘आवाज ’ को परवाज दें: अभिनेता राकेश बेदी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 22-01-2022
अभिनेता राकेश बेदी
अभिनेता राकेश बेदी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
 
सैकड़ों फिल्मों और धारावाहिकों में चरित्र और हास्य अभिनय करने वाले बाॅलीवुड के चहिते कलाकार राकेश बेदी ने ‘ आवाज द वाॅयस ’ की पहली वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. साथ ही इसके प्रयासों को खुले दिल से सराहना करते हुए आम लोगों से इसके लिए अपील भी की. कहा, ‘‘आवाज को आवाज दे और ‘ आवाज ’ को एक परवाज दें.’’

उन्होंने लगभग दो मिनट के अपने वीडियो संदेश में ‘आवाज द वाॅयस’ के प्रयासों के बारे में बहुत सारी बातें की हैं. साथ ही समाज से विलुप्त होती जा रही ‘गंगा-जमुनी तहजीब ’ को लेकर अपने खास अंदाज में चिंता प्रकट किया.
 
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है, ’’ धीरे-धीरे समाज अपनी कुछ बातें, कुछ चीजें, कुछ धरोहरें खो देता है और खूब पछताता है. उन्हीं में से एक धरोहर है हमारी गंगा-जमुनी तहजीब. फिलहाल तो है, इससे पहले कि यह थी हो जाए हमें कुछ करना चाहिए.’’
 
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ यह एक ऐसी तहजीब है, जिसके मड़वे तले, जिसकी छत्र-छाया में सैकंड़ों कवि, रचनाकार, लेखक, व्यंगकार, शायर फले-फूले और पनपे. समाज में उनका योगदान सदियों तक याद रखा जाएगा.’’
 
राकेश बेदी ने चिंता प्रकट करते हुए कहा, ‘‘ हमारी यह तहजीब धीरे-धीरे विलुप्त हो रही, कहीं गुप्त हो रही है. इसके बहुत सारे कारण हैं. इससे पहले कि यह खत्म हो जाए....है से थी हो जाए, हमें कुछ करना चाहिए.’’
 
इस दिशा में ‘ आवाज द वाॅयस ’ के प्रयासों की सराहना करते हुए राकेश बेदी ने कहा,’’ इस मुहिम में जो आवाज उठा रहा है वह है ‘आवाज.’ कोशिश कर रहा है हमारी गंगा-जमुनी तहजीब पहले जैसी रहे. इसके जो तेवर थे, रंग थे, वैसी की वैसी बरकरार रहे.’’
 
अभिनेता राकेश बेदी ने अपने अंदाज में अवाम से अपील की, ’’ आइए हम सब मिलकर आवाज को आवाज दें. आवाज को एक परवाज दें. विश यू गुड लक !’’