फातिमा सना शेख ने साझा किया खाने के साथ अपने टॉक्सिक रिश्ते का सच

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-11-2025
Fatima Sana Shaikh shares the truth about her toxic relationship with food
Fatima Sana Shaikh shares the truth about her toxic relationship with food

 

नई दिल्ली

इंडियन एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में खुलासा किया कि वह खाने के मामले में कुछ ऐसा कर रही हैं जो सही नहीं है। उन्होंने अपने खाने के साथ रिश्ते और इसके मानसिक प्रभाव के बारे में भी बात की।

फातिमा का कहना है कि वह खाने और शारीरिक बैलेंस के मामले में एक्सट्रीमिस्ट हैं। पिछले एक साल से वह ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं जिसमें वह कम समय में अत्यधिक मात्रा में खाना खा लेती हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा, “इस आदत पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है। मैं बस खाती रहती हूं और परेशान रहती हूं।”

पूर्व वीजे रेहा चक्रवर्ती के साथ बातचीत में 33 वर्षीय फातिमा, जो कि कश्मीर की रहने वाली हैं, ने बताया कि उनका खाने के साथ एक टॉक्सिक रिश्ता है। उन्होंने कहा, “खाने की यह आदत अभी भी मेरे साथ है और मुझे खुद से नफरत होती है क्योंकि मैं इसे कंट्रोल नहीं कर पाती।”

फातिमा ने अपनी 2016 की फिल्म दंगल का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह आदत उन्हें उसी समय लगी थी, जब उन्हें रोज़ाना ट्रेनिंग और जिम के बाद वज़न बढ़ाने के लिए ढाई से तीन हज़ार कैलोरी दी जाती थीं। अब फिल्म की ट्रेनिंग खत्म हो गई है, लेकिन वह अभी भी उसी तरह खाती हैं और इसे अपनी आदत मानती हैं।

अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि वह अपनी इमेज को लेकर ऑब्सेस्ड हैं और हमेशा ऐसा दिखने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे शर्म आती है कि मैं कुछ ऐसा कर रही हूं जो सही नहीं है और जो मेरी मेंटल हेल्थ के लिए भी हानिकारक है। मेरा खुद से लव-हेट रिलेशन है।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख आगामी फिल्म गुस्ताख इश्क में एक्टर विजय वर्मा के साथ नजर आएंगी, जो 28 नवंबर को रिलीज होगी।