फहमान खान अपनी एनर्जी से सेट को मस्ती से भर देते है : देबत्तमा साहा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-05-2024
Fahman Khan
Fahman Khan

 

मुंबई. हमारी जिंदगी में एक 'सारथी' का होना बेहद जरूरी है, जो मार्गदर्शक के तौर में हर समय सपोर्ट करे और मुसीबत में साथ खड़ा रहे. ऐसी ही अवधारणा को पेश करता है कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो 'कृष्णा मोहिनी'.

सीरियल में एक्ट्रेस देबत्तमा साहा कृष्णा का किरदार निभा रही हैं, वह अपने छोटे भाई मोहन (केतकी कुलकर्णी) की 'सारथी' है. इनके अलावा, फहमान खान आर्यमान के किरदार में हैं, जो कि अपने बिजनेसमैन पिता की विरासत को अकेले ही संभालता है. वह काफी मेहनती है.

देबत्तमा साहा ने अपने को-स्टार फहमान खान की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपनी एनर्जी से सेट को मस्ती से भर देते हैं और पूरी कास्ट और क्रू को ऑफ स्क्रीन खूब एंटरटेन करते हैं.

फहमान के बारे में बात करते हुए देबत्तमा ने कहा, "वह बेहतरीन इंसान हैं. उनमें एक ऐसी एनर्जी है, जो पूरे सेट को मस्ती से भर देती है. चाहे शूटिंग का दिन कितना भी बिजी क्यों न हो, वह हमेशा हमें हंसाते-मुस्कुराते रखने के तरीके ढूंढ़ लेते हैं. वह बहुत समझदार हैं और हर किसी के इमोशन्स को समझते हैं.''

देबत्तमा ने कहा, "वह हमारी बोरियत और मूड को आसानी से समझ लेते हैं और अपनी चंचल शरारतों और मजाकियापन से हंसा देते हैं. ऐसा को-स्टार होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं, जो पॉजिटिव वाइब्स और खुशी के साथ माहौल बनाता हो.''

शो गुजरात के द्वारका में रहने वाले भाई और बहन के प्यारे बंधन को दर्शाता है. 'कृष्णा मोहिनी' हर रोज शाम 7 बजे कलर्स पर प्रसारित होती है. 

 

ये भी पढ़ें :   फखरुद्दीन अली अहमद का जीवन राष्ट्र की एकजुटता को समर्पित है : जस्टिस आफताब आलम
ये भी पढ़ें :   Dr. Mohammad Sultan Khuroo, जिन्होंने कश्मीर में हेपेटाइटिस 'ई' की खोज की
ये भी पढ़ें :   हज 2024: हिंदुस्तानी हज यात्रियों के लिए खुशखबरी ! मस्जिद अल-हरम में तैनात सुरक्षा गार्ड से अब उर्दू में कर सकते हैं बात