मुंबई
लंबे समय से चर्चा में रही पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म They Call Him OG इस महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। रिलीज़ से पहले मेकर्स ने फिल्म का एक दमदार टीज़र जारी किया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पहली बार तेलुगु सिनेमा में विलेन ‘ओमी’ के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
यह टीज़र पवन कल्याण के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को लॉन्च किया गया, साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी जारी हुआ। टीज़र में इमरान हाशमी का ख़तरनाक अंदाज़ देखते ही बनता है, जहां वह खून-खराबे से भरी दुनिया में अपने किरदार को जीवंत करते दिखते हैं। दिलचस्प बात यह रही कि ओमी अपने अंदाज़ में OG को जन्मदिन की काली शुभकामना देता है और इसके तुरंत बाद पवन कल्याण का उग्र लुक सामने आता है, जहां वह हाथ में समुराई थामे नज़र आते हैं।
टीज़र का बैकग्राउंड स्कोर थमन एस ने दिया है, जो हर फ्रेम को और भी दमदार बना देता है। इससे पहले मेकर्स ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें पवन कल्याण ब्लैक डॉज कार के बोनट पर बैठे अपने करिश्माई अंदाज़ में दिखे थे।
फिल्म They Call Him OG का निर्देशन सुजीत ने किया है और यह डीवीवी एंटरटेनमेंट के बैनर तले डीवीवी दानय्या और कल्याण दासरी द्वारा निर्मित है। इसमें इमरान हाशमी के साथ पवन कल्याण, प्रियंका मोहन, अरुण दास, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
https://youtu.be/WepSY1rgoys यह हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म है, जिसमें वह लीड एंटागोनिस्ट के तौर पर धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं।