इमरान हाशमी ने तोड़ी अपनी छवि की दीवार, बोले – "मैंने कभी कुछ ऐसा किया ही नहीं!"

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
Emraan Hashmi broke the wall of his image, said –
Emraan Hashmi broke the wall of his image, said – "I never did anything like this!"

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को दर्शक अक्सर उनकी फिल्मों में बोल्ड किरदार और किसिंग सीन्स के लिए याद करते हैं। उन्हें 'सीरियल किसर' या 'किसिंग किंग' जैसे उपनाम भी मिल चुके हैं। लेकिन वास्तविक जीवन में इमरान अपनी इस ऑन-स्क्रीन छवि से बिल्कुल उलट हैं – बेहद सादा, जिम्मेदार और पारिवारिक।

हाल ही में एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि कई महिलाएं उन्हें 'आदर्श पति' मानती हैं क्योंकि बॉलीवुड में जहां कई अभिनेताओं के नाम विवाहेतर संबंधों से जोड़े जाते रहे हैं, वहीं इमरान का नाम कभी किसी विवाद में नहीं आया।

इस पर इमरान हंसते हुए बोले –
"आपने ऐसा कुछ नहीं सुना होगा, क्योंकि मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं है। यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है... आप जितने हैरान हैं, मैं उतना नहीं!"

इमरान का यह जवाब जितना सरल था, उतना ही असरदार भी। इस एक वाक्य में उन्होंने खुद को लेकर बनी तमाम धारणाओं को नकारते हुए अपनी असल ज़िंदगी का आईना दिखा दिया।

इमरान ने 2006 में अपनी गर्लफ्रेंड परवीन साहनी से शादी की थी। आज भी यह रिश्ता उतना ही मजबूत है। उन्होंने कहा –
"जब मेरी जेब में एक रुपया भी नहीं था, तब परवीन मेरे साथ थीं। हमने 18 साल का सफर साथ तय किया है। वह मेरी जिंदगी की सबसे अहम इंसान हैं।"

इमरान की यह बात उनके उन तमाम चाहने वालों के लिए भी जवाब है, जो उन्हें सिर्फ उनके किरदारों के नजरिये से आंकते हैं। पर्दे पर चाहे जितना बोल्ड अभिनय हो, लेकिन निजी जीवन में इमरान हाशमी सादगी, निष्ठा और रिश्तों की गहराई का उदाहरण हैं।