‘इक्कीस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 22.05 करोड़ रुपये की कमाई की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-01-2026
'Ekkis' grossed Rs 22.05 crore at the box office.
'Ekkis' grossed Rs 22.05 crore at the box office.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 अगस्त्य नंदा अभिनीत फिल्म ‘इक्कीस’ ने अपनी रिलीज के तीन दिन के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
 
‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले बनी ‘इक्कीस’ इस साल एक जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। उन्होंने अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा भी तैयार की है।
 
‘इक्कीस’ में अगस्त्य ने अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे।
 
अरुण खेत्रपाल के साहस और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया था। इससे वह उस समय भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान से नवाजे जाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए थे।
 
निर्माताओं के अनुसार, ‘इक्कीस’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 22.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
 
फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ सिमर भाटिया, विवान शाह, सिकंदर खेर और जयदीप अहलावत भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।