गंदे कपड़े और हाथ में चार-चार मोबाइल: पत्रकारों पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं—ये कैसे मीडिया हैं ?

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-12-2025
Dirty clothes and four mobile phones in hand: Jaya Bachchan gets angry at journalists, says – what kind of media is this?
Dirty clothes and four mobile phones in hand: Jaya Bachchan gets angry at journalists, says – what kind of media is this?

 

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपनी बेबाकी और गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। कई मौकों पर वह पब्लिक प्लैटफ़ॉर्म पर तीखी टिप्पणी करने के लिए सुर्खियों में रही हैं। इस बार उन्होंने सीधे पत्रकारों की पेशेवरता, पहनावे और व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए।

भारतीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक इवेंट के दौरान जया बच्चन ने उनकी तस्वीरें लेने आए फोटो-जर्नलिस्टों की आलोचना करते हुए कहा कि कई लोग “गंदे कपड़े पहनकर” और “चार-चार मोबाइल फोन हाथ में लेकर” आते हैं और उन्हें देखकर विश्वास ही नहीं होता कि ये सच में पत्रकार हैं।

जया बच्चन ने कहा, “क्या ये मीडिया हैं? मैं एक पत्रकार की बेटी हूँ, इसलिए अच्छी तरह जानती हूँ कि पत्रकार कौन होते हैं। ये लोग गंदे कपड़े पहनकर आते हैं, हाथों में चार-चार फोन रखते हैं, अजीब सवाल पूछते हैं… इन्हें पत्रकार कैसे कहा जा सकता है?”

उन्होंने आगे नाराजगी जताते हुए कहा, “इनकी शिक्षा क्या है? इनका पेशेवर आचरण कहाँ है?”

गौरतलब है कि जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक सम्मानित पत्रकार और लेखक थे। अपने पिता की पेशेवर विरासत का जिक्र करते हुए जया बच्चन का कहना था कि आजकल कई फोटो-जर्नलिस्ट उचित व्यवहार और पेशेवर मानकों का पालन नहीं करते, जिससे पत्रकारिता की गरिमा प्रभावित होती है।जया बच्चन पहले भी कैमरों और पपराज़ी के सवालों पर नाराज होती रही हैं, लेकिन इस बार उनकी टिप्पणी सीधे पत्रकारों की योग्यता और कार्य-शैली पर सवाल उठाती है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।